बांस काट रहा शख्स पैर फिसलने से नीचे गिरा, मौत
महराजगंज सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के सुभाष नगर सेमरहवा टोला निवासी एक व्यक्ति की घर पर काम कराने के लिए बांस काटने के दौरान पैर फिसलने पर नीचे...
महराजगंज
सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के सुभाष नगर सेमरहवा टोला निवासी एक व्यक्ति की घर पर काम कराने के लिए बांस काटने के दौरान पैर फिसलने पर नीचे गिरने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
सिसवा नगर पालिका कस्बे के वार्ड नंबर तीन सुभाष नगर सेमरहवा टोला निवासी नथुनी कुशवाहा घर के छप्पर को ठीक कराने के लिए कुछ मजदूरों को घर पर बुलाया था। इस दौरान बांस की आवश्यकता पड़ने पर नथुनी घर से थोड़ी दूर पर पासी टोला स्थित बांस के पौध से बांस काटने के लिए गया। नथुनी के बेटे मुन्ना कुशवाहा ने बताया कि वह बांस पर चढ़कर बांस काट रहे थे कि उसी समय उनका पैर फिसल गया और सिर के बल नीचे जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे ग्रामीणों की मदद से सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक नथुनी कुशवाहा के बेटे मुन्ना ने लिखित सूचना दी है कि मामला दुर्घटना का है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सत्येंद्र कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक-कोठीभार
