ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजजिले में 80 हजार किसानों को मिलेगा केसीसी ऋण

जिले में 80 हजार किसानों को मिलेगा केसीसी ऋण

महराजगंज। निज संवाददाता चालू वित्तीय वर्ष में कृषि विभाग ने खेती-बाड़ी में सहूलियत के...

जिले में 80 हजार किसानों को मिलेगा केसीसी ऋण
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजTue, 08 Jun 2021 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज। निज संवाददाता

चालू वित्तीय वर्ष में कृषि विभाग ने खेती-बाड़ी में सहूलियत के लिए किसानों को केसीसी ऋण मुहैया कराने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले भर के 80 हजार किसानों को केसीसी के तहत ऋण दिए जाएंगे। इस दौरान 40 हजार से अधिक किसानों के केसीसी का नवीनीकरण भी किया जाएगा।

चालू वित्तीय वर्ष का दो महीना से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन कोरोना संक्रमण के वजह से किसानों को बैंकों के माध्यम से केसीसी के तहत ऋण मुहैया कराने की रफ्तार काफी धीमी है। ऐसे में कृषि विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर बैंकों ने किसानों को केसीसी लोन मुहैया कराने के लिए काम शुरू कर दिया है। बैंकों द्वारा चालू खरीफ सीजन में नवीनीकरण के साथ नए किसानों का केसीसी भी बनाया जाएगा। चालू वर्ष में बैंकों द्वारा 80 हजार नए व पुराने किसानों को केसीसी ऋण मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐसे में खरीफ सीजन में भी किसानों को केवल चार फीसदी पर खेती-बाड़ी करने के लिए लोन मिलेगा। लेकिन किसानों ने समय से कर्ज नहीं लौटाया तो ब्याज दर सात फीसदी तक पहुंच जाएगा।

स्केल ऑफ फाइनेंस से निर्धारित हुआ ऋण सीमा

केसीसी में अलग-अलग फसलों के लिए स्केल आफ फाइनेंस निर्धारित किया गया है। वर्ष 2021-22 में किसानों के लिए जमीन के हिसाब से अधिकतम ऋण तय किया गया है। कृषि विभाग ने किसानों द्वारा बोयी जाने वाली अधिकांश फसलों की ऋण सीमा 10 से लेकर 20 फीसदी तक बढ़ा दिया है। एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान की खेती करने वाले किसानों को 64590 रुपये लोन मिलेगा। इसी प्रकार मक्का पर 35790, उर्दू व मूंग पर 30450, ज्वार पर 33425, बाजारा पर 35090, मूंगफली पर 49465, अरहर पर 36150, मंसूर पर 34950, गन्ने पर 124009, गेहूं पर 65980, जौ पर 45740, चना पर 44260, मटर पर 38790, राई व सरसों पर 41785, हल्दी पर 65000, मेंथा पर 57000, प्याज व लेहसून पर 67000, संकर फूलगोभी पर 72000 एवं केला पर 135000 रुपये लोन मिलेगा।

चालू वित्तीय वर्ष में जिले के 80 हजार किसानों को केसीसी के तहत ऋण मिलेगा।। पुराने केसीसी का बैंकों द्वारा नवीनीकरण करके ऋण भी दिया जाएगा। केसीसी लोन में नगदी खेती को बढ़ावा भी दिया जा रहा है। केसीसी लोन में तेजी लाने के लिए विभिन्न फसलों की ऋण सीमा को भी तय कर दिया गया है।

वीरेंद्र कुमार-जिला कृषि अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें