Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj News35-Year-Old Land Dispute Resolved by Civil Court in Farenda
35 साल पुराने जमीनी विवाद को सिविल जज ने समाप्त कराया
Maharajganj News - फरेंदा। सिविल न्यायालय फरेंदा मे 35 वर्ष पुराने जमीनी मुकदमे को सिविल जज अंकित
Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 25 May 2025 03:41 AM

फरेंदा। सिविल न्यायालय फरेंदा मे 35 वर्ष पुराने जमीनी मुकदमे को सिविल जज अंकित कुमार सिंह ने दोनों पक्षों के साक्ष्यों को देखते हुए और अधिवक्ताओं की दलील सुनकर सहमति के आधार पर खत्म करा दिया। श्री निवास बनाम मुक्तिनाथ वगैरह का यह मामला 35 सालों से चल रहा था और दोनों पक्ष पैरवी में जुटे थे। 35 वर्षों से चल रहे इस मुकदमें के समाप्त होने से दोनों पक्ष ने राहत की सांस ली। तय हुआ कि दोनों पक्ष खुशी पूर्वक अपने-अपने हिस्से पर रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।