ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजमहराजगंज के 104 गांवों में नहीं बन सकेगी अभी अपनी सरकार

महराजगंज के 104 गांवों में नहीं बन सकेगी अभी अपनी सरकार

महराजगंज। निज संवाददाता पंचायत चुनाव के बाद जिले के सभी 882 गांवों में प्रधान...

महराजगंज के 104 गांवों में नहीं बन सकेगी अभी अपनी सरकार
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजFri, 21 May 2021 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज। निज संवाददाता

पंचायत चुनाव के बाद जिले के सभी 882 गांवों में प्रधान निर्वाचित हुए हैं। कुछ दिनों बाद गांवों के प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी, लेकिन चुनाव जीतने के बाद भी इनमें से 104 प्रधान पॉवर में नहीं आ सकेंगे। इन गांवों में सदस्यों का दो तिहाई कोरम पूरा नहीं हो सका है। इसकी वजह से इन गांवों में अपनी गांव की सरकार यानी ग्राम पंचायत कमेटी का गठन ही नहीं हो सकेगा। इन गांवों के प्रधानों को शपथ ही नहीं दिलाई जाएगी और इन्हें गांवों में सदस्यों के दो तिहाई कोरम पूरा होने का इंतजार करना पड़ेगा।

जिले में 19 अप्रैल को प्रधान के 882, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1166, ग्राम पंचायत सदस्य के 10172, जिला पंचायत सदस्य के 47 पदों के लिए 3028 बूथों पर मतदान हुआ। इसमें सभी पदों को मिलाकर कुल 27588 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। प्रधान के 5722, बीडीसी के 6248, ग्राम पंचायत सदस्य के 14852, जिला पंचायत सदस्य के 766 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजामाए। जिले के 18 लाख 70 हजार 370 मतदाताओं के सापेक्ष 71.02 मतदाताओं ने मताधिकार किया। कोरोना संक्रमण काल में किसी तरह से मतदान प्रक्रिया तो पूरी हो गई, लेकिन शपथ ग्रहण नहीं हो पा रहा है। कोरोना की वजह से ऑनलाइन शपथ दिलाने की चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन शुक्रवार की शाम तक शासन से कोई गाइड लाइन नहीं आ सकी थी।

जिले के 882 में से 104 गांवों में सदस्यों का दो तिहाई कोरम पूरा नहीं हो सका है। इसकी वजह से इन गांवों में प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जाएगी और ग्राम पंचायत कमेटी का गठन नहीं हो सकेगा। कोरम पूरा होने के बाद इन गांवों में कमेटी गठित होगी। ऑनलाइन शपथ ग्रहण कराने की बात चल रही है। लेकिन अभी गाइड लाइन नहीं आई है।

केबी वर्मा, डीपीआरओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें