Mahakumbh 2025 : मुकेश अंबानी ने परिवार संग त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 45 करोड़ पार Mahakumbh 2025 live updates Mukesh Ambani will take a dip in Sangam today Prayaraj traffic jam Magh Purnima snan CM yogi - uttar-pradesh news
Hindi Newsउत्तर प्रदेशMahakumbh 2025 : मुकेश अंबानी ने परिवार संग त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 45 करोड़ पार

Mahakumbh 2025 : मुकेश अंबानी ने परिवार संग त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 45 करोड़ पार

Mahakumbh 2025 updates: मुकेश अंबानी पत्नी, बेटों और बहुओं के साथ प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार संग संगम में डुबकी लगाई। उधर, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 45 करोड़ से पार हो गया है।

Mahakumbh 2025 : मुकेश अंबानी ने परिवार संग त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 45 करोड़ पार

Mukesh Ambani

Deep Pandey| लाइव हिन्दुस्तान | Tue, 11 Feb 2025 11:05 PM
हमें फॉलो करें

महाकुंभ में बड़े औद्योगिक घरानों का आगमन अनवरत जारी है। मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) मुकेश अंबानी अपनी पत्नी, बेटों और बहुओं समेत परिवार के 11 सदस्यों के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ कंपनी की 30 सदस्यीय टीम भी मौजूद रही। अंबानी परिवार दोपहर तीन बजे छह चार्टर प्लेन से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचा। महाकुंभ के इस विशेष अवसर पर उनके लिए चार घंटे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके बाद वे सेक्टर नौ स्थित निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में आयोजित भोजन सेवा कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्वामी कैलाशानंद ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से शिविर में भंडारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

वहीं, महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार जारी है। वहीं आगामी 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर स्नान पर्व पर अपार भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही यातायात डायवर्जन का भी रूट तैयार किया गया है। मेला क्षेत्र में 11 फरवरी को 4 बजे से आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला क्षेत्र में नो-व्हीकल जोन घोषित रहेगा। आने वाले श्रद्धालुओं को जाम न झेलना पड़े। उक्त व्यवस्था में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी।

11 Feb 2025, 11:00:57 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : स्नान पर्व पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो सर्वाधिक सात करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था। एक फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ के पार और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य डुबकी लगाई, इसके अलावा वसंत पंचमी पर 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई थी। माघ पूर्णिमा से पहले भी प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम तट पर पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।

11 Feb 2025, 09:17:34 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : उत्साह बरकरार, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 45 करोड़ पार

गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर लगे महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के आने का उत्साह इस कदर हिलोरे मार रहा है कि मेला पूर्ण होने के 15 दिन पहले ही मंगलवार सुबह आठ बजे 45 करोड़ स्नानार्थियों का आंकड़ा पार हो गया। प्रदेश सरकार ने अनुमान लगाया था कि भव्य और दिव्य महाकुम्भ में इस बार स्नानार्थियों की संख्या का नया कीर्तिमान स्थापित होगा। 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई थी।

11 Feb 2025, 08:31:49 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : रेलवे ने दो करोड़ लोगों को लगवाई संगम में डुबकी

भारतीय रेलवे ने आधिकारिक रूप से महाकुंभ के लिए साढ़े नौ हजार से अधिक ट्रेनों के माध्यम से दो करोड़ से ज्यादा लोगों को पवित्र डुबकी लगाने का अवसर दिया है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार रेलवे ने 13 जनवरी से लेकर 11 फरवरी को अपराह्न तीन बजे तक सात हजार नियमित ट्रेनों एवं 2600 कुंभ स्पेशल ट्रेनों की मदद से दो करोड़ चार हजार यात्रियों (आधिकारिक आंकड़ा) को संगम में डुबकी लगाने का अवसर प्रदान किया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग बिना टिकट यात्रा करके भी प्रयागराज पहुंचे।

अधिकारियों ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश हैं कि रेलवे की कोशिश होनी चाहिए कि किसी भी श्रद्धालु को तकलीफ नहीं हो। इसके लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाने, पानी एवं भोजन के लिए यथासंभव व्यवस्था की है।

11 Feb 2025, 08:04:44 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के रूप में चौथे स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश है कि मेला क्षेत्र तथा प्रयागराज शहर में किसी भी स्नानार्थी, श्रद्धालु, कल्पवासी या आम नागरिक को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ऐसे में, यातायात, वाहनों के सुगम आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा, निगरानी समेत विभिन्न पहलुओं पर पूरी तत्परता के साथ स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है।

11 Feb 2025, 07:07:34 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : तीर्थयात्रियों को अंबानी परिवार ने परोसा भोजन

त्रिवेणी में स्नान के बाद अंबानी परिवार महाकुंभ में बने परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचा। परिवार ने आश्रम में सफाईकर्मियों, बोट चालाने वालों व तीर्थयात्रियों को मिठाई बांटी। परिवार के सदस्य तीर्थयात्रियों को भोजन परोसते भी दिखे। बताते चलें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, परमार्थ निकेतन आश्रम, शारदा पीठ मठ ट्रस्ट द्वारका, श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय फाउंडेशन, निरंजनी अखाड़ा और प्रभु प्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट सहित प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठनों के साथ मिलकर कुंभ में अन्न सेवा कर रही है। अंबानी परिवार ने बोट-चालकों को उनकी व तीर्थयाकत्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट भी दिए।

11 Feb 2025, 04:48:48 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : महाकुंभ पहुंचे अभिनेता विद्युत

अभिनेता और मार्शल आर्टिस्ट विद्युत प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कहा, "मेरी मां का सपना था कि मैं महाकुंभ में पवित्र स्नान करूं, इसलिए मैं यहां हूं., यह एक दिव्य स्थान है। हम अभिनेता हैं, हम कई भूमिकाएं निभाते हैं लेकिन अंत में, हम सभी सनातनी हैं। सभी युवाओं को अपने परिवार, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। समय आ गया है, हमें योग को अपनी संस्कृति में वापस लाना चाहिए। पश्चिमी संस्कृति की ओर बढ़ना बुरा नहीं है लेकिन हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए।"

11 Feb 2025, 03:04:13 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी टकराई, दो की मौत

मध्यप्रदेश के मैहर जिले के नादन थाना क्षेत्र में आज प्रयागराज से कुंभ स्नान कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन बिजली के खंबे से टकरा गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रयागराज से कुंभ स्नान कर इंदौर जा रहे लोगों का एसयूबी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दुबेही तिराहे के निकट बिजली के पोल से टकरा गया। इस हादसे में मनोज विश्वकर्मा (54) और 56 वर्षीय मंजू शर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

11 Feb 2025, 02:41:13 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : रोडवेज से प्रयागराज जाने वालों की संख्या हुई कम, प्राइवेट वाहनों की भरमार

प्रयागराज स्थित गंगा, यमुना व सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं के पहुंचने की संख्या पहले से काफी कम हो गई है, लेकिन प्राइवेट वाहनों के पहुंचने की भरमार से प्रयागराज समेत रास्ते में जाम लग गया है। इसके कारण जाने वाले कुछ श्रद्धालुओं ने अपना प्रोगाम रद्द कर तिथि को आगे बढा दिया है।

11 Feb 2025, 01:43:04 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाए

आगामी 12 फरवरी को महाकुंभ का पंचम स्नान पर्व 'माघ पूर्णिमा' का अवसर आने वाला है। विगत एक सप्ताह से प्रयागराज में हर दिशा से लोगों का आवागमन तेजी से बढ़ा है। सार्वजनिक परिवहन के अतिरिक्त बड़ी संख्या में निजी वाहनों से भी लोगों का आगमन हो रहा है। स्नान पर्व पर इसमें और अधिक बढ़ोतरी संभावित है। योगी ने कहा कि इसके दृष्टिगत बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाए।

11 Feb 2025, 12:47:45 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : 100 लोगों के निशुल्क ठहरने की व्यवस्था

समाज कल्याण विभाग ने विभिन्न जिलों के 95 बुजुर्गों को मंगलवार को संगम में स्नान करवाया। पहली बार विभाग ने महाकुंभ में कैंप स्थापित किया है, जिसमें 100 लोगों के निशुल्क ठहरने की व्यवस्था है।

11 Feb 2025, 12:27:17 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : महाकुंभ को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार पर सीएम योगी ने विपक्ष पर किया पलटवार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष द्वारा महाकुंभ को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 29 दिन में 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है, जो एक ऐतिहासिक घटना है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बाद दुनिया के किसी देश की आबादी 45 करोड़ नहीं है, एक अस्थाई शहर में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आकर डुबकी लगाए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे वीआईपी स्नान से जोड़कर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सच यह है कि महाकुम्भ समरसता और आस्था का संगम है, जहां जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र के भेदभाव को खत्म करके सभी श्रद्धालु एक साथ जुड़ते हैं। लेकिन ये नकारात्मकता फैलाने वाले कौन लोग हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने जीवन भर सरकार की वीवीआईपी ट्रीटमेंट लिया है और अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए एक रास्ता खोलने का प्रयास किया था। ये वही लोग हैं जो नकारात्मकता पैदा करके भारत और सनातन के विरोध में सदैव खड़े रहते हैं और दुष्प्रचार करने में मशगूल रहते हैं।

11 Feb 2025, 12:21:57 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में गरीबों को सशक्त बनाने का कार्य किया: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबी हटाने के बड़े-बड़े नारे दिए, लेकिन गरीबों की संख्या लगातार बढ़ती रही। वहीं, मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में गरीबों को सशक्त बनाने का कार्य किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने बताया कि अब तक 4 करोड़ गरीबों को मकान मिल चुके हैं, 12 करोड़ शौचालय बने हैं, 10 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। ये सभी योजनाएं अंत्योदय के मंत्र को साकार कर रही हैं।

11 Feb 2025, 12:21:11 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले लोग आज महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार में जुटे हैं : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय की सोच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही है। उन्होंने गरीबी उन्मूलन के खोखले नारों पर विपक्ष को घेरा साथ ही सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार करने वालों पर भी करारा प्रहार किया। सीएम योगी ने कहा कि जीवन भर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले लोग आज महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार में जुटे हैं।

11 Feb 2025, 11:06:06 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : ये प्रमुख लोग अब तक लगा चुके हैं पावन डुबकी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई थी, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (मंत्रिमंडल समेत) भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी, राज्य सभा सांसद सुधा मूर्ति, असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे, गोरखपुर के सांसद रवि किशन, हेमा मालिनी, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री, अनुपम खेर, मिलिंद सोमण, ओलम्पिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल, एक्ट्रेस से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी, प्रख्यात कवि कुमार विश्वास, क्रिकेटर सुरेश रैना, अन्तरराष्ट्रीय रेसलर खली, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद भी संगम में स्नान कर चुके हैं।

11 Feb 2025, 10:41:25 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : महाकुंभ में देखने को मिल रही विविध संस्कृतियों की झलक

प्रयागराज में तीनों अमृत स्नान (मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी) के बाद भी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। पूरे देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से पवित्र त्रिवेणी में श्रद्धा और आस्था के साथ डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु प्रतिदिन लाखों, करोड़ों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं। बसंत पंचमी के अंतिम अमृत स्नान पर्व के बाद भी श्रद्धा का जबरदस्त उत्साह लोगों को संगम तट तक खींच कर ला रहा है। मंगलवार, 11 फरवरी को सुबह आठ बजे तक 49.68 लाख लोगों ने त्रिवेणी में स्नान किया। इसके बाद कुल स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ के ऊपर पहुंच गई है। स्नानार्थियों में 10 लाख कल्पवासियों के साथ-साथ देश-विदेश से आए श्रद्धालु एवं साधु-संत शामिल रहे।

11 Feb 2025, 10:39:45 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ पार

मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान अब उस शिखर पर पहुंच गया है, जिसकी महाकुंभ से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्मीद जताई थी। सीएम योगी ने पहले ही अनुमान जताया था कि इस बार जो भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है वह स्नानार्थियों की संख्या का नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा। उन्होंने शुरुआत में ही 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी। उनका यह आंकलन महाकुम्भ के समापन से 15 दिन पहले ही सच साबित हो गया। मंगलवार की सुबह 8 बजे ही महाकुम्भ में 45 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या पार हो गई। मंगलवार को सुबह 8 बजे तक करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई, जिसके साथ ही महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ पार हो गई। अभी महाकुम्भ को 15 दिन और दो महत्वपूर्ण स्नान पर्व शेष हैं और पूरी उम्मीद है कि स्नानार्थियों की संख्या 50-55 करोड़ के ऊपर जा सकती है।

11 Feb 2025, 09:03:33 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE : प्रयागराज महाकुंभ ट्रैफिक जाम पर सीएम योगी सख्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि माघ पूर्णिमा को देखते हुए बेहतर यातायात और भीड़ प्रबंधन लागू करें। प्रयागराज की सीमा पर बने पार्किंग स्थलों को प्रभावी रूप से संचालित करते रहें। पांच लाख से अधिक क्षमता की वाहन पार्किंग व्यवस्था है, इसका उपयोग करें। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का सहयोग करें, किंतु नियम विरुद्ध एक भी वाहन मेला परिक्षेत्र में प्रवेश न होने दें। जरूरत के अनुसार शटल बसों का उपयोग करें, इनकी संख्या बढ़ाई जाए। श्रद्धालुओं के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार होना चाहिए। ●भ्रामक सूचना, गलत जानकारी को प्रसारित करने वाले अराजकतत्वों को चिन्हित करें और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर आमजन को तत्काल सही सूचना उपलब्ध कराई जाए।

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।