अनिल अंबानी ने भी लगाई संगम में डुबकी
उद्योगपति अनिल अंबानी भी सोमवार को प्रयागराज पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई।

अमित शाह डुबकी लगाई हैं। साथ में सीएम योगी आदित्यनाथ भी डुबकी लगाई है। साथ ही साधु-संतों ने डुबकी लगाई है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह भी सोमवार को पहुंचे और संगम स्नाान किया। वहीं अखाड़ों का शाही स्नान पर समय कम किया गया है। यूपी में प्रयागराज में महाकुंभ का 15 वां दिन हैं। सोमवार को डेढ़ करोड़ लोगों ने स्नान किया। जानें महाकुंभ से जुड़े लाइव अपडेट्स-
अनिल अंबानी ने भी लगाई संगम में डुबकी
उद्योगपति अनिल अंबानी भी सोमवार को प्रयागराज पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई।
कोल्ड प्ले गायक क्रिस मार्टिन भी महाकुंभ पहुंचे
कोल्ड प्ले के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन भी सोमवार को अचानक महाकुंभ पहुंचे। उनके साथ महिला मित्र हॉलीवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन भी हैं।
मंत्री किरेन रिजिजू ने भी किया स्नान
मोदी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी सोमवार को संगम में डुबकी लगाई।
मौनी अमावस्या पर एक घंटा पहले अखाड़े करेंगे स्नान
महाकुम्भ के सबसे बड़े स्नान पर्व पर प्रशासन से अखाड़ों के स्नान के समय में बदलाव किया है। मकर संक्रांति पर स्नान सुबह 6:15 बजे से शुरू हुआ था, ऐसे में घाट पर अत्याधिक श्रद्धालु आ गए थे। यह देखते हुए इस बार मेला प्राधिकरण स्नान के समय में बदलाव कर रहा है। जिससे अखाड़े पहले स्नान करें और शुरुआती वक्त में हालात काबू में रहे।
वीआईपी प्रोटोकॉल पर रोक की मांग
महाकुंभ मेला में वीआईपी प्रोटोकॉल पर रोक की मांग कई गई है। अधिवक्ताओं ने वीआईपी के नाम पर आम लोगों को जगह जगह रोके जाने पर नाराजगी जताई है।हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह ने इसे लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। कहा कि वीआईपी की गाड़ियां पास कराने के चक्कर में प्रयागराज शहर में भी परेशानी बढ़ा दी गई है।
महिला के चेंजिंग रूम में घुसा साधु वेशधारी युवक
महाकुंभ मेला क्षेत्र में महिला चेजिंग रूम में एक साधु वेशधारी युवक के घुसने से सोमवार को खलबली मच गई। महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने युवक को दबोच लिया है। मोरी पांटून पुल के समीप हुई घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हर तरफ आस्था का रेला
महाकुंभ में हर तरफ आस्था का रेला दिखाई दे रहा है। गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी के आगमन को देखते हुए कई पीपा पुलों को बंद कर दिया गया है। लोगों को जिस तरफ हैं, वहीं पर स्नान के लिए कहा जा रहा है। भीड़ के कारण ही हर तरह के वाहन पास भी निरस्त कर दिए गए हैं।
परिवार के साथ जूना अखाड़े में प्रसाद ग्रहण करेंगे अमित शाह
अक्षयवट के पूजन-अर्चन के बाद अमित शाह पूरे परिवार के साथ जूना अखाड़े जाएंगे, जहां पर वह प्रसाद ग्रहण करेंगे।
पूरे परिवार के साथ अक्षयवट के दर्शन करने पहुंचे अमित शाह
महाकुंभ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में स्नान किया। इसके बाद पूरे परिवार के साथ अमित शाह ने अक्षयवट के दर्शन किए। शाह के परिवार ने अक्षवट की पूजा भी। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दो कार आपस में टकराने से तीन महिलाओं समेत छह घायल
कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर सोमवार की सुबह प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दो कार आपस में टकरा गई, जिससे तीन महिलाओं सहित छह श्रद्धालु घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग स्थित गुरुकुल के पास कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक टवेरा कार ओवरटेक करने के प्रयास में, आगे जा रही स्विफ्ट डिजायर कार से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में टवेरा सवार एक ही परिवार की चंपा हजारिका, मीनाक्षी हजारिका, अपर्णा हजारिका और अरुण हजारिका (जाजमऊ कानपुर के निवासी) तथा नवीन यादव और निशांत, (हरियाणा के गुरुग्राम निवासी) घायल हो गए। दोनों कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। सीओ ने बताया कि सभी घायलों को पुलिस ने सीएससी सिराथू में भर्ती कराया है। चंपा हजारिका की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Mahakumbh 2025 Live Updates: हमें संगम की तरह जीवन भर मेलजोल का सकारात्मक संदेश देना चाहिए : अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि हमें संगम की तरह जीवन भर मेलजोल का सकारात्मक संदेश देना चाहिए। उन्होंने एक्स पर लिखा, महाकुंभ 144 साल में एक बार आता है, वो भी संगम के किनारे ही मतलब जीवन में एक बार और वो भी नदियों के मिलन स्थल पर, इसीलिए इससे ये संकल्प लेना चाहिए कि हमें जो जीवन मिला है वो अलग-अलग दिशाओं से आती हुई धाराओं के मिलन से ही अपना सही अर्थ और मायने पा सकता है। हमें संगम की तरह जीवन भर मेलजोल का सकारात्मक संदेश देना चाहिए। सद्भाव, सौहार्द और सहनशीलता की त्रिवेणी का संगम जब-जब व्यक्ति के अंदर होगा… तब-तब हम सब महाकुंभ का अनुभव करेंगे।
Mahakumbh 2025 Live Updates: शाह-योगी ने संतों के साथ स्नान किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचे। संतों के साथ स्नान किया।
Mahakumbh 2025 Live Updates: देवकीनंदन ठाकुर के शिविर में उमड़ी भीड़
देवकीनंदन ठाकुर के शिविर में उमड़ी भीड़,, मंच तैयार, धर्म संसद कार्यक्रम शुरू होने में थोड़ा विलंब हो रहा है।
Mahakumbh 2025 Live Updates: अमित शाह अरैल घाट पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अरैल घाट पहुंचे। वह कुछ ही देर में प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में पवित्र स्नान करेंगे।सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक और अन्य लोग उनके साथ हैं।
Mahakumbh 2025 Live Updates: जय शाह परिवार के साथ पहुंचे
अमित शाह के बेटे जय शाह परिवार के साथ पहुंचे है। सभी संगम में डुबकी लगाएंगे। अमित शाह संतों के साथ भोजन करेंगे।
Mahakumbh 2025 Live Updates: नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने साझा की ISS से ली गई महाकुंभ की तस्वीर
नासा अंतरिक्ष यात्रीडॉन पेटिट ने ISS से ली गई खूबसूरत तस्वीर साझा की है। पेटिट ISS से ली गई अनोखी तस्वीर में प्रकाश से भरी संगमनगरी नजर आ रही है।
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ पहुंचने पहले शाह ने किया पोस्ट
225 / 5,000
महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचने से एक घंटे पहले शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, "महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरलता का अनूठा प्रतीक है। कुंभ हमारे सद्भावना आधारित सनातन जीवन दर्शन को प्रतिबिंबित करता है।"
Mahakumbh 2025 Live Updates: अखिलेश ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को प्रयागराज में संगम में आस्था की डुबकी लगाई और ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया।
Mahakumbh 2025 Live Updates: गणतंत्र दिवस को 1.74 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई
प्रयागराज महाकुंभ में गणतंत्र दिवस रविवार को 1.74 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ में संगम में स्नान करने वालों की संख्या अब 13.21 करोड़ से अधिक हो गई है। 10 लाख लोगों ने कल्पवास किया है। शनिवार तक महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 11.47 करोड़ से अधिक थी।
Mahakumbh 2025 Live Updates: मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ भक्तों के आने की संभावना
मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ भक्तों के संगम स्नान करने की संभावना है।
Mahakumbh 2025 Live Updates: अक्षयवट का दर्शन-पूजन करेंगे शाह
अमित शाह 1:24 बजे से 1:35 बजे तक अक्षयवट का दर्शन-पूजन करेंगे। 1:45 बजे जूना अखाड़ा के शिविर में जाएंगे और 1:45 से 3:15 बजे तक अखाड़े में संतों से मुलाकात करेंगे तथा जूना अखाड़ा की छावनी में भोजन भी करेंगे।