Hindi Newsउत्तर प्रदेशMahakumbh Ayodhya Pran Pratishtha anniversary : महाकुंभ में सुरों का संगम, देश के दिग्गज कलाकार देंगे प्रस्तुति

Mahakumbh Ayodhya Pran Pratishtha anniversary : महाकुंभ में सुरों का संगम, देश के दिग्गज कलाकार देंगे प्रस्तुति

Mahakumbh Ayodhya Pran Pratishtha anniversary : महाकुंभ में देश के नामचीन कलाकार 16 जनवरी से 24 फरवरी तक अपनी प्रस्तुति देंगे। अयोध्या में रामलला की पहली वर्षगांठ पर सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से महाकुंभ आने की अपील की है।

Mahakumbh Ayodhya Pran Pratishtha anniversary : महाकुंभ में सुरों का संगम, देश के दिग्गज कलाकार देंगे प्रस्तुति

Prayagraj: An aerial view of Sangam, the confluence of River Ganga, Yamuna and Saraswati, ahead of Mahakumbh.

Deep Pandey| लाइव हिन्दुस्तान | Sat, 11 Jan 2025 11:12 PM
हमें फॉलो करें

Mahakumbh 2025 Ayodhya Pran Pratishtha anniversary : महाकुम्भ के प्रथम स्नान पर्व 13 जनवरी से पूर्व पूरा संगम क्षेत्र वेद की ऋचाओं, मंत्रों और प्रवचन से गुंजित होने लगा है। पहले स्नान पर्व के बाद मेला क्षेत्र में बन रहीं विशाल यज्ञशालाओं में आहुतियां पड़नी शुरू हो जाएंगी। चार हजार हेक्टेयर मेले में बसे मेला क्षेत्र में बनी सैकड़ों यज्ञशालाओं में विश्व और जन कल्याण समेत विभिन्न विषयों पर करोड़ों आहुतियां पड़ेंगी। महाकुंभ में देश के नामचीन कलाकार 16 जनवरी से 24 फरवरी तक अपनी प्रस्तुति देंगे।

वहीं अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आज भव्य उत्सव शुरू हो गया है। धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। समूचा परिसर रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या राम मंंदिर पहुंचे। योगी रामलला का अभिषेक कर दर्शन पूजन करने के बाद अयोध्या के लोगों को भी प्रयागराज संगम आने का निमंत्रण दिया।

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।