Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़made fake yogi corporation fraud police imposed gangsters on fraudsters police collecting details of illegal earnings

योगी कारपोरेशन संस्था बना ठगी करने वालों पर गैंगस्टर, अवैध कमाई का ब्‍योरा जुटा रही पुलिस

  • जांच में सामने आया था कि पहचान पत्रों की कूटरचना कर वे लोगों से जालसाजी करते थे। योगी कारपोरेशन ऑफ इण्डिया नामक संस्था बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को भ्रमित करते हुए संस्था की सदस्यता और पदाधिकारी का कार्ड बनाने के नाम पर वसूली करते थे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरTue, 18 Feb 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
योगी कारपोरेशन संस्था बना ठगी करने वालों पर गैंगस्टर, अवैध कमाई का ब्‍योरा जुटा रही पुलिस

Gangster on Fraudsters: योगी कारपोरेशन ऑफ इंडिया के नाम से फर्जी संस्था बनाकर ठगी करने वाले गोरखपुर के गिरोह के कथित सीईओ और निदेशक पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है। दोनों को करीब एक वर्ष पहले गोरखनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। ये संस्था का सदस्य, पदाधिकारी बनाने तथा सरकारी विभागों में काम करवाने का झांसा देकर जालसाजी करते थे। अब पुलिस इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर अवैध कमाई का ब्योरा जुटा रही है।

फर्जी संस्था का सीईओ केदारनाथ महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र सतगुरु मुजुरी बाजार, जबकि निदेशक हर्ष चौहान उर्फ योगी हर्षनाथ मधुबन वाबूधाम जिला गाजियाबाद का रहने वाला है। जांच में सामने आया था कि ये पहचान पत्रों की कूटरचना कर लोगों से जालसाजी करते थे। योगी कारपोरेशन ऑफ इण्डिया नामक संस्था बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को भ्रमित करते हुए संस्था की सदस्यता व पदाधिकारी का कार्ड बनाने के नाम पर वसूली करते थे। यह गिरोह 1100 रुपये में संस्था का सदस्य बनाता और आईकार्ड जारी करता था।

ये भी पढ़ें:तीन बेटों ने मिलकर कूच डाला पिता का सिर, जमीन बेचने से थे नाराज

केदारनाथ और हर्ष चौहान ने कई लोगों से ठगी की है। पुलिस ने केदारनाथ को गिरोह का सरगना बनाया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि फर्जी संस्था बनाकर जालसाजी करने के आरोपितों पर गैंगस्टर का केस किया गया है। अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है। वहीं, एम्स पुलिस ने पुलिस बन लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना को भी गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है।

ये भी पढ़ें:शादी के बीच हंगामा, पहुंच गई पहली पत्‍नी; मंडप से सीधे थाने पहुंचा दूल्‍हा

पुलिस बनकर लूट करने वाला गैंगस्टर आरोपित डायना गिरफ्तार

वहीं एक अन्‍य घटनाक्रम में गोरखपुर के कुसम्ही जंगल के विनोद वन के पास पुलिस बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना एम्स क्षेत्र के जंगल रामगढ़ निवासी दयाशंकर उर्फ देवेन्द्र निषाद उर्फ डायना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। जंगल में आने वाले प्रेमी युगल से आरोपित लूटपाट की घटना करते हैं। पिछले वर्ष कुशीनगर के एक प्रेमी युगल से वारदात के बाद आरोपित जेल भेजे गए थे। इसके बाद पता चला कि ये कई लोगों से पहले भी वारदात कर चुके हैं। इसे देखते हुए एम्स पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई थी। गिरोह के एक सदस्य अभिषेक को पहले जेल भेजा गया था, अब सरगना डायना को भी पुलिस ने जेल भिजवा दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें