Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊUP will get 854 MW electricity from Khurja thermal project first unit may be operational by September

तय शर्तों के साथ खुर्जा तापीय परियोजना से यूपी को मिलेगी 854 मेगावाट बिजली, सितंबर तक चालू हो सकती है पहली यूनिट

बुलंदशहर के खुर्जा में सरकारी कंपनी टीएचडीसी इंडिया लि. और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे सुपर क्रिटिकल खुर्जा थर्मल पावर परियोजना से उत्तर प्रदेश को इसी साल से बिजली मिलने लगेगी।

तय शर्तों के साथ खुर्जा तापीय परियोजना से यूपी को मिलेगी 854 मेगावाट बिजली, सितंबर तक चालू हो सकती है पहली यूनिट
Dinesh Rathour हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 02:15 PM
हमें फॉलो करें

बुलंदशहर के खुर्जा में सरकारी कंपनी टीएचडीसी इंडिया लि. और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे सुपर क्रिटिकल खुर्जा थर्मल पावर परियोजना से उत्तर प्रदेश को इसी साल से बिजली मिलने लगेगी। तय शर्तों के तहत यूपी को इस परियोजना से 854.4 मेगावाट बिजली मिलेगी। वहीं पनकी की 660 मेगावाट क्षमता की एक इकाई और जवाहरपुर परियोजना की 660 मेगावाट की दूसरी इकाई से बिजली का कमर्शियल उत्पादन जल्द शुरू हो जाएगा। इन दोनों इकाइयों की पूरी बिजली यूपी को मिलनी है।

प्रत्येक इकाई से यूपी को 427.2 मेगावाट बिजली

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक खुर्जा में 660 मेगावाट की दो इकाइयों की स्थापना की जा रही है। पहली इकाई से सितंबर तथा दूसरी इकाई से दिसंबर 2024 तक बिजली उत्पादन शुरू हो जाने की संभावना है। इस परियोजना से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को प्रदेश के लिए 854.4 मेगावाट बिजली मिलेगी। सितंबर से पहली इकाई से उत्पादन शुरू होने पर यूपी को 427.2 मेगावाट बिजली तत्काल मिलने लगेगी। वहीं दूसरी इकाई जिससे दिसंबर तक बिजली उत्पादन शुरू होना है उससे भी 427.2 मेगावाट बिजली यूपी के लिए मिलेगी। एनटीपीसी द्वारा सिंगरौली में स्थापित की जा रही सिंगरौली स्टेज-तीन परियोजना से भी यूपी को 800 मेगावाट बिजली मिलेगी। इस परियोजना का काम मार्च 2029 में पूरा होने की उम्मीद है।

दो नवनिर्मित इकाइयों को ग्रिड से जोड़ा गया

जवाहरपुर तापीय परियोजना की 669 मेगावाट की दूसरी इकाई से बिजली का कामर्शियल उत्पादन शुरू करने के लिए परियोजना को ग्रिड से जोड़ दिया या है। बिजली उत्पादन का ट्रायल चल रहा है। पनकी की 660 मेगावाट की एक इकाई को भी ग्रिड से जोड़ दिया गया है। इन दोनों परियोजना से जल्द ही कामर्शियल उत्पादन शुरू हो जाने की उम्मीद है। इन दोनों इकाइयों के उत्पादन से जुड़ जाने पर यूपी की अपनी बिजली उत्पादन क्षमता में 1320 मेगावाट का इजाफा हो जाएगा। जिसके बाद यूपी की अपनी बिजली उत्पादन क्षमता बढ़कर 8460 मेगावाट हो जाएगी। अभी यूपी की अपनी बिजली उत्पादन क्षमता 7140 मेगावाट है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें