ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचिड़ियाघर की दीवार बारिश में गिरी

चिड़ियाघर की दीवार बारिश में गिरी

लखनऊ। निज संवाददाता

चिड़ियाघर की दीवार बारिश में गिरी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 31 Aug 2018 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता

कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के बीच शुक्रवार को नवाब वाजिद अली शाहि प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में हैदर कैनॉल के पास बनी दीवार भरभराकर अचानक गिर गई। गनीमत रही की दीवार की चपेट में कोई नहीं आया। सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे चिड़ियाघर के प्रशासनिक अधिकारियों के एहतियात के तौर पर नाले के किनारे लोहे की जाली लगवा दी है।

दोपहर करीब दो बजे चिड़ियाघर में हड़कम्प मच गया। जब लोहिया पथ के ओर हैदर कैनॉल के पास की दीवार गिर पड़ी। नाले के किनारे 70 मीटर लम्बी और 14 फिट ऊंची दीवार तेज आवाज के साथ गिरने से चिड़ियाघर घूमने आए लोग दहशत में आ गए। दीवार गिरने की सूचना मिलते ही चिड़ियाघर के निदेशक आरके सिंह व डॉ. उत्कर्ष शुक्ला ने स्थिति का जायजा लिया। कुछ ही देर में अपर प्रमुख वन संरक्षक एसपी यादव भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चिड़ियाघर के चारों ओर की दीवार चेक कराने के निर्देश दिए। निदेशक आरके सिंह का कहना दीवार काफी पुरानी थी। लगातार बारिश से गिर गई है। अभी एहतियात के तौर पर नाले को स्टील की जाली से घिरवा दिया गया, जिससे कोई अनहोनी न हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें