ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबाराबंकी से पकड़कर लखनऊ प्राणि उद्यान लाया गया तेंदुआ

बाराबंकी से पकड़कर लखनऊ प्राणि उद्यान लाया गया तेंदुआ

बाराबंकी में शुगर मिल के पास जिस तेंदुए के पगमार्क मिले थे उसे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। रविवार को छह साल के इस नर तेंदुए को लखनऊ प्राणि उद्यान लाया गया। इसको पकड़ने के लिये वन विभाग की टीम ने...

बाराबंकी से पकड़कर लखनऊ प्राणि उद्यान लाया गया तेंदुआ
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 13 Aug 2017 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

बाराबंकी में शुगर मिल के पास जिस तेंदुए के पगमार्क मिले थे उसे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। रविवार को छह साल के इस नर तेंदुए को लखनऊ प्राणि उद्यान लाया गया। इसको पकड़ने के लिये वन विभाग की टीम ने शुगर मिल के पास पिंजड़ा लगाया और उसमें बकरी बांध दी। लालच में फंसा तेंदुआ इसी सहारे पकड़ा गया। लखनऊ प्राणि उद्यान से इस तेंदुए को लेने के लिये डॉ ब्रजेन्द्र यादव, मतीन, महेश वर्मा गये थे। अभी इसे लखनऊ प्राणि उद्यान के अस्पताल में रखा गया है। इस तेंदुए के आने के बाद प्राणि उद्यान में तेंदुओं की संख्या 13 हो गई है जबिक दर्शकों के लिये चार तेंदुओं को ही बाड़ों में प्रदर्शित किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें