ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजिला पंचायत अध्यक्ष को फिर मिली जान से मारने की धमकी 

जिला पंचायत अध्यक्ष को फिर मिली जान से मारने की धमकी 

जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना को सोमवार को अपरान्ह दूसरी बार नेपाली मोबाइल फोन से धमकी मिली है। पहली बार शुक्रवार की शाम नेपाली मोबाइल फोन से काल कर किसी ने जान से मारने की धमकी दी थी। धमकाने वाले...

जिला पंचायत अध्यक्ष को फिर मिली जान से मारने की धमकी 
हिन्दुस्तान संवाद,बहराइचMon, 22 Jan 2018 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना को सोमवार को अपरान्ह दूसरी बार नेपाली मोबाइल फोन से धमकी मिली है। पहली बार शुक्रवार की शाम नेपाली मोबाइल फोन से काल कर किसी ने जान से मारने की धमकी दी थी। धमकाने वाले ने आजाद इंटर कालेज परिसर में हो रहे दुकानों के निर्माण कार्य का विरोध न करने की दूसरी बार चेतावनी दी है। पहली बार धमकी की काल मिलने पर शनिवार की शाम उन्होंने नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। 
जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना सोमवार को अपरान्ह लगभग तीन बजे जिला पंचायत के अतिथि भवन में कामकाज निपटा रहे थे। इसी दौरान लगभग 3:36 बजे मोबाइल फोन पर आई काल रिसीव किया तो उधर से किसी खलीफा नाम बताने वाले व्यक्ति ने उन्हें आजाद इंटर कालेज परिसर के बाहर बन रही दुकानों का विरोध न करने की चेतावनी देते हुए जान से मारने की धमकी दी। फोन पर लगभग 1:43 मिनट तक बात हुई, फिर फोन काट दिया गया। काल नेपाली नम्बर 977 9866085780 से की गयी थी। 
पहली बार शुक्रवार की शाम भी किसी दूसरे नेपाली नम्बर से धमकी भरी काल आने पर शनिवार को नदीम मन्ना ने नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। शहर स्थित सैय्यद गाजी दरगाह वक्फ संपत्ति के अधीन आज़ाद इंटर कालेज परिसर में करीब 40 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। नौ दिन पहले इन दुकानों के निर्माण को अवैध बताते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना ने अपने समर्थकों के साथ विरोध किया था। इस दौरान नदीम मन्ना व सिटी मजिस्ट्रेट के बीच नोकझोंक भी हुई थी। दूसरी बार धमकी मिलने से वे दहशत में हैं। प्रभारी नगर कोतवाल शशिभूषण पांडेय ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई सूचना या तहरीर नहीं मिली है। 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें