Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsZero Poverty Scheme Ram Sagar Lands Job at Ashok Leyland

जीरो पावर्टी स्कीम में पहले लाभार्थी को अशोक लीलैंड में नौकरी मिली

Lucknow News - मुख्य सचिव ने अपने आफिस में दिया रामसागर को ऑफर लेटर बंद हो चुके

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 6 Feb 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
जीरो पावर्टी स्कीम में पहले लाभार्थी को अशोक लीलैंड में नौकरी मिली

मुख्य सचिव ने अपने आफिस में दिया रामसागर को ऑफर लेटर बंद हो चुके स्कूटर इंडिया की जमीन हिन्दुजा ग्रुप को दी गई थी

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

प्रदेश के सबसे निचले स्तर पर जीवन यापन करने वाले परिवार के एक सदस्य को मुख्यमंत्री की जीरो पावर्टी स्कीम के तहत अशोक लीलैंड में नौकरी दी गई। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को अपने आफिस में राम सागर को हिन्दुजा ग्रुप की कम्पनी अशोका लीलैंड में नौकरी का ऑफर लेटर दिया। रामसागर को नियुक्ति पत्र मिलते ही उसकी पत्नी रूबी समेत पूरा परिवार भावुक हो उठा। रूबी के मुंह से निकला कि उन लोगों ने सपने में नहीं सोचा था कि गरीबी से उनका पीछा छूटेगा।

प्रदेश सरकार ने जीरो पावर्टी स्कीम से रूबी जैसे प्रदेश के 13 लाख 57 हजार परिवारों को गरीबी से ऊबारने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में योगी सरकार तेजी से काम कर रही है। मुख्य सचिव ने बताया कि 25 लाख परिवारों को चिन्हित किया गया है। इनकी सालाना आय 1,25,000 रुपये प्रति परिवार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत सबसे पहले लखनऊ के गोसाईगंज स्थित सिलौली गांव की रूबी के परिवार को पहला लाभार्थी चुना गया था। कुछ समय पहले ही योगी सरकार ने सरोजनीनगर में बंद हो चुकी स्कूटर इंडिया कम्पनी की जमीन को हिन्दुजा ग्रुप को इलेक्ट्रिक बसों की मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जगह आवंटित की थी। यहां अगले साल से निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा।

हिन्दुजा परिवार के सलाहकार एसके चढ्ढा के मुताबिक राम सागर को प्लांट में काम करने के लिए एक साल का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ऑफर लेटर देने के साथ ही उसकी ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। अभी वह साइट पर काम कर अनुभव लेंगे।

लाभार्थी को मिलेंगे कई भत्ते

अशोक लीलैंड लखनऊ के प्रोजेक्ट हेड शक्ति सिंह के मुताबिक इस प्लांट में यूपी के 12 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी जाएगी। कम्पनी के एचआर हेड सौरभ सजवाण ने बताया कि राम सागर को कम्पनी ने एक अच्छा पैकेज दिया है। उन्हें कम्पनी की तरफ से मूल वेतन के अलावा कई अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। इसमें एचआरए, हर माह बोनस, यूनिफॉर्म के लिए रुपए और कैंटीन में निशुल्क खाने की सुविधा शामिल है। इसके साथ ही पीएफ के लिए अलग से प्रावधान किया गया है। इसमें इन्हें ईएसआई की सुविधा भी दी जाएगी।

सर्टिफिकेट कोर्स से शिक्षित होगा राम सागर

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि राम सागर पढ़े लिखे नहीं है। उसे ट्रेनिंग के बाद सम्मानजनक पद पर प्रोन्नत करने के लिए इक्यूवेलेंसी सर्टिफिकेट कोर्स से जोड़ा जाएगा। यह कोर्स भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इसमें राम सागर जैसे लोगों को बिना किसी स्कूल गए, क्लास-5 से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई करायी जाएगी। राम सागर को यूपी स्किल्ड स्कीम के तहत अप्रेंटिसशिप भी कराई जाएगी। इस दौरान उन्हें हर महीने 1500 रुपये भी दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें