Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYouth Rescued from Alldico Lake in Lucknow After Drinking Incident
झील में घुसा युवक, एसडीआरएफ ने निकाला
Lucknow News - लखनऊ में पीजीआई इलाके की एल्डिको झील में शुक्रवार को 24 वर्षीय सुरेंद्र कुमार शराब के नशे में पानी में घुस गए। पुलिस ने उन्हें बाहर लाने के कई प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हुए। अंततः एसडीआरएफ ने शाम...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 17 Aug 2025 07:24 PM

लखनऊ। पीजीआई इलाके की एल्डिको झील में शुक्रवार को एक युवक पानी में घुस गया और छुपकर बैठ गया। पुलिस ने उसे समझा कर बाहर लाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया। एसडीआरएफ शाम करीब सात बजे युवक को बाहर निकाल पाई। पुलिस ने पीजीआई कोतवाली ले जाकर युवक से पूछताछ की। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक की पहचान रायबरेली निवासी 24 वर्षीय सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। शराब के नशे में झील में नहाने के उतर गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




