Action में योगी: यूपी सरकार सपा की इस योजना पर गिरा सकती है गाज
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सपा की एक और योजना पर गाज गिराने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार सपा की अल्पसंख्यक कोटा वाली योजना को रद्द करने जा रही है...

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सपा की एक और योजना पर गाज गिराने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार सपा की अल्पसंख्यक कोटा वाली योजना को रद्द करने जा रही है हालांकि इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। समाजवादी पार्टी ने 85 योजनाओं पर 20 फीसदी कोटा देने का ऐलान किया था, जिसे योगी सरकार ने हटाने का मन बना लिया है।
इससे पहले भी सपा की कई योजनाओं पर योगी सरकार की गाज गिर चुकी है। अल्पसंख्यक कोटा खत्म करने का प्रस्ताव जल्द आ सकता है। साल 2012 में अखिलेश सरकार जब सत्ता में आई थी तब इस योजना की शुरुआत हुई थी। इसके तहत सरकार की 85 योजनाओं पर 20 फीसदी कोटा निर्धारित किया गया था।
हादसा: चकेरी में कारोबारी के परिवार के 4 लोग जिंदा जले,आग लगाने का शक
इससे पहले सरकार ने फोटो वाले राशन कार्ड खत्म कर दिए गए थे। समाजवादी पेंशन योजना पर रोक के साथ पोषण मिशन कमेटी रद्द कर दी गई है। जिन योजनाओं पर समाजवादी शब्द था, उसे भी हटा दिया गया है। समाजवादी शब्द की जगह मुख्यमंत्री लिखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।