Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊYogi Government Strengthens ICU Facilities in District Hospitals Training for Doctors and Staff Initiated

आईसीयू विशेषज्ञों से लैस होंगे सरकारी अस्पताल

योगी सरकार ने जिला अस्पतालों के आईसीयू को सुदृढ़ करने के लिए डॉक्टरों और स्टाफ को प्रशिक्षित करना शुरू किया है। पहले चरण में लखनऊ और झांसी में प्रशिक्षण दिया गया। गोरखपुर, प्रयागराज और बांदा के स्टाफ...

आईसीयू विशेषज्ञों से लैस होंगे सरकारी अस्पताल
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 Aug 2024 01:00 PM
share Share

-योगी सरकार ने जिला अस्पताल के आईसीयू को सुदृढ़ करने को उठाया महत्वपूर्ण कदम -स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले चरण में लखनऊ और झांसी के डॉक्टरों को दिया प्रशिक्षण

-गोरखपुर, प्रयागराज एवं बांदा जिला अस्पताल के स्टाफ को दूसरे चरण में दी जा रही ट्रेनिंग

लखनऊ। विशेष संवाददाता

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की तैयारी है। इसके लिए आईसीयू विशेषज्ञों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन्हे केयर-अप (क्रिटिकल केयर एडवांसमेंट एंड रेडीनेस एन्हांसमेंट फॉर अपकमिंग आईसीयू प्रोफेशनल्स) कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है। झांसी में एक बैच का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है जबकि दूसरा बैच चल रहा है। ट्रेनिंग पाने वालों में चिकित्सकों के अलावा नर्स व लैब टेक्नीशियन भी शामिल हैं।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) हैं लेकिन प्रशिक्षित स्टाफ की कमी के कारण गंभीर मरीजों को रेफर करना पड़ता है। आईसीयू में वेंटिलेटर व ऑक्सीजन की सुविधा मौजूद होने के बावजूद प्रशिक्षित स्टाफ की कमी के कारण उनका सम्पूर्ण इस्तेमाल नहीं हो पाता है। ऐसे में योगी सरकार ने सभी जिला अस्पतालों के कुछ डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया। इसकी जिम्मेदारी महारानी लक्ष्मी बाई (एमएलबी) मेडिकल कॉलेज, झांसी के एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अंशुल जैन को दी है।

डा. अंशुल ने बताया कि पहले बैच में लखनऊ के सिविल अस्पताल के फिजिशियन डा. अभिषेक कुमार सिंह समेत 10 स्टाफ नर्स व लैब टेक्नीशियन, लोकबंधु अस्पताल के डा. दीपक कुमार मौर्य समेत पांच स्टाफ और झांसी जिला अस्पताल के स्टाफ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अब तीनों अस्पतालों की आईसीयू पूर्ण रूप से सक्रिय हैं और वे गंभीर मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

पैरामेडिकल स्टाफ को दिया जा रहा वेंटीलेटर का प्रशिक्षण

परिवार कल्याण के डीजी डा. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि दूसरे बैच में गोरखपुर, बांदा और प्रयागराज जिला अस्पताल के डाक्टरों की ट्रेनिंग चल रही है। बाकी जिला अस्पतालों के डॉक्टरों को भी बारी-बारी से आईसीयू ऑपरेशन के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। अगले साल के अंत तक सभी आईसीयू पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें