ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊतकनीकी शेक्षा पर योगी सरकार का जोर : महापौर

तकनीकी शेक्षा पर योगी सरकार का जोर : महापौर

कार्यवाहक महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा पर योगी सरकार को बहुत जोर है। तकनीकी शिक्षा को रोजगार परक बनाया जा रहा है। इसी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 23 पालीटेक्निक संस्थानों में...

तकनीकी शेक्षा पर योगी सरकार का जोर : महापौर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 15 Jun 2017 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

कार्यवाहक महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा पर योगी सरकार को बहुत जोर है। तकनीकी शिक्षा को रोजगार परक बनाया जा रहा है। इसी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 23 पालीटेक्निक संस्थानों में सीडीटीपी स्कूम शुरू की जा रही है। केन्द्र सरकार ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वह गुरुवार को मुंशी पुलिया स्थित जीएस टेक में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण व उदारीकरण दौर में प्रदेश में शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार अवसर सृजित हुए हैं। नए इंजीनियरिंग कालेज, पालीटेक्निक व आईटीआई में शिक्षा के स्तर को प्रभावशानी बनाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार प्रयासरत है। प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद राजकीय पालीटेक्निक संस्थओं के निर्माण में तेजी आई है। संस्थान की संरक्षिका राजवती गौतम ने बताया कि पालीटेक्निक व इंजीनियरिंग में जिन विद्यार्थियों ने 78 प्रतिशत के ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, उनको सालभर व आर्थिक रूप से कमजोर पालीटेक्निक विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इस मौके पर संस्थान के निदेशक अमित गौतम, भाजपा के जिला संयोजक शुभम शुक्ल, भूपेन्द्र सिंह कौल, कुनाल अनिल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें