ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअनुच्छेद 370 हटने पर सबसे ज्यादा राहुल गांधी को हुई तकलीफ : योगी

अनुच्छेद 370 हटने पर सबसे ज्यादा राहुल गांधी को हुई तकलीफ : योगी

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय

अनुच्छेद 370  हटने पर सबसे ज्यादा राहुल गांधी को हुई तकलीफ : योगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 12 Oct 2019 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस की सरकारों पर लगाया घोटालों की श्रृंखला खड़ी करने का आरोप प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालयभारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के दूसरे चुनावी दौरे पर शनिवार को राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा तो सबसे ज्यादा तकलीफ पाकिस्तान और कांग्रेस के राहुल गांधी को हुई। वह हरियाणा के हिसार, भिवानी, बादली और झज्जर में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने हरियाणा में घोटालों की श्रृंखला खड़ी कर दी थी। कांग्रेस के लोग समझते थे कि वोट देना जनता की मजबूरी है। घोटालेबाज विधायक चुने जाते थे और जनता के हितों को भूल जाते थे। आदमपुर में सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सोनाली फोगाट हरियाणा की पहचान हैं और आदमपुर उनका ननिहाल है। ननिहाल में भांजी का हक होता है। उन्होंने अपील की कि इस बार वीरांगना को मौका देकर देखें। खट्टर सरकार में बेटियां बढ़ रहींसीएम योगी ने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा का नाम भ्रूण हत्या के मामले में बदनाम था। हरियाणा में बेटियों की संख्या कम हो रही थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की अलख जगाई तो इसका परिणाम आज सार्थक आया है। मनोहर सरकार ने अभियान को सफल किया। आज हरियाणा की बेटियां आगे बढ़ रही है। भाजपा सरकार महिला सशक्तीकरण की बात ही नहीं करती, बल्कि उसे साकार भी करती है। पीएम ने जो काम किए हैं वो पिछले 70 सालों में नहीं हो पाए। पाक को सबक सिखाने में हरियाणा का योगदानसीएम योगी ने कहा कि मेरा हेलीकॉप्टर जब सिरसा में उतरा तो पता चला कि पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक में सुखोई विमान ने हरियाणा के सिरसा से उड़ान भरी थी। ऐसे में पाक को सबक सिखाने में हरियाणा की धरती विशेष रूप से काम आई। आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पूरी दुनिया के अंदर गिड़गिड़ाते फिर रहे हैं कि भारत हमला कर देगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए देशहित सर्वोपरि है जबकि कांग्रेसियों को देश की ताकत बढ़ने पर सम्मान की अनुभूति नहीं होती है। कांग्रेस शस्त्र पूजन का मजाक बनाती है। राफेल पर राजनीति करती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें