योगी ने चुलबुल से सिक्का ले कराया टॉस, घंटा बजाकर शुरू करवाया फाइनल
Lucknow News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यूपी प्रीमियर टी-20 लीग के फाइनल मैच की शुरुआत की। उन्होंने रोबोट चुलबुल से टॉस कराया और घंटा बजाकर मैच शुरू किया। योगी ने बीसीसीआई से यूपी को दो टीमें देने की...

योगी ने चुलबुल से सिक्का ले कराया टॉस, घंटा बजाकर शुरू करवाया फाइनल - यूपी प्रीमियर टी-20 लीग के फाइनल मैच में शामिल हुए मुख्यमंत्री, बोले- बीसीसीआई दे यूपी को दो टीमें लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूपी प्रीमियर टी-20 लीग के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम पहुंचे। उनके पहुंचते ही पूरे स्टेडियम में हर तरफ से योगी-योगी के नारे लगने लगे। मुख्यमंत्री ने रोबोट चुलबुल से सिक्का लेकर दोनों टीमों के बीच टॉस करवाया। इसके बाद घंटा बजाकर उन्होंने काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच फाइनल मैच शुरू करवाया। योगी ने बीसीसीआई के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मैच का आनंद भी लिया।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान बीसीसीआई से यूपी को दो टीमें देने की मांग की ताकि प्रदेश के ज्यादा युवाओं को मौका मिल सके। बीसीसीआई उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने मुख्यमंत्री का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों से मुलाकात करके उनका परिचय लिया और ट्रॉफी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। उन्होंने स्टेडियम में तैयारियों में जुटे कर्मचारियों से भी बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए व्यापक काम हो रहा है। वाराणसी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस वर्ष के अंत तक पूरा होगा। वहां 70% काम पूरा हो चुका है। अयोध्या और गोरखपुर में भी स्टेडियम बन रहे हैं। मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों के स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। इस मौके पर बीसीसीआई के वरिष्ठ पदाधिकारी, यूपीसीए के वरिष्ठ पदाधिकारी, यूपी टी 20 लीग के चेयमैन डॉ. डीएस चौहान, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आदि मौजूद रहे। गांव से लेकर ब्लॉक और जिलों में बन रहे स्टेडियम मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खेल नीति की सराहना करते हुए कहा कि हर गांव में खेल मैदान, हर विकासखंड में मिनी स्टेडियम और हर जिले में स्टेडियम बनाने का काम तेजी से चल रहा है। पुराने खिलाड़ियों को कोच के रूप में नियुक्त कर उभरते खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने की योजना भी लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




