Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYogi Adityanath and Rajnath Singh Inaugurate Atal Yuva Mahakumbh in Lucknow

मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री ने किया अटल युवा महाकुम्भ का शुभारंभ

Lucknow News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 'अटल युवा महाकुम्भ' का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि यह आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति प्रेम को दर्शाता है। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Dec 2024 09:46 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री ने किया अटल युवा महाकुम्भ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 'अटल युवा महाकुम्भ' का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा कि कुम्भ भारत की पहचान है। सनातन व आध्याात्मिक ऊर्जा की अनुभूति का समागम है। इस महासमागम का जो दृश्य 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में दिखेगा, उसकी झांकी आज यहां देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'युवा कुम्भ' जैसे आयोजन अटल के प्रति देश-प्रदेश के अनुराग व प्रेम को व्यक्त करते हैं। यहां के जनप्रतिनिधियों ने अटल की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए सभी संस्थाओं को एक मंच दिया है। भारत की सनातन धर्म की परंपरा में कुम्भ के आयोजन के साथ जुड़ती है। 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर 'कदम से कदम मिलाकर चलना होगा' थीम पर यह आयोजन हुआ। सीएम व रक्षा मंत्री ने खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

अटल के दिल में बसता था लखनऊ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ अटल के दिल में बसता था। और यहां के लोग उन्हें उतनी ही गहराई से जानते और समझते थे। उन्होंने अटल के जीवन के अनेक प्रसंगों को याद करते हुए उनकी हाजिरजवाबी और सहजता का जिक्र किया। रक्षा मंत्री ने अटल के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मुझे उनके साथ एक अभिभावक का स्नेह और मंत्रिमंडल में सहकर्मी के रूप में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनकी सरकार जब एक वोट से गिरी, तब उनके ऐतिहासिक भाषण ने लोकतंत्र और देशप्रेम की नई परिभाषा गढ़ी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह, इंजी. अवनीश सिंह, पवन सिंह चौहान, विधायक डॉ. नीरज बोरा, योगेश शुक्ल व लखनऊ महानगर अध्यक्ष क्रीड़ा भारती अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

इन्हें किया सम्मानित

खो-खो (सीनियर गर्ल्स):

विजेता टीम: गांधी क्लब

फुटबॉल (सीनियर गर्ल्स):

विजेता टीम: गोमती नगर टीम ग्रीन

कबड्डी (सीनियर गर्ल्स):

विजेता टीम: भारत स्पोर्ट्स अकादमी

वॉलीबॉल (सीनियर गर्ल्स):

विजेता टीम: लखनऊ यूनिवर्सिटी

बास्केटबॉल ( जूनियर गर्ल्स)

विजेता टीम :- सेंट जोसेफ कॉलेज, लखनऊ

रस्साकसी ओपन वर्ग (बालक एवं बालिका)

विजेता टीम - सेंट जोसेफ कॉलेज, लखनऊ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें