ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयोग दिवस की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

योग दिवस की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

लखनऊ। निज संवाददाता विश्व योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ आगमन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। रमाबाई मैदान में आठ बेड का चिकित्सा शिविर बनाया गया है। मंच के पीछे...

योग दिवस की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 17 Jun 2017 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता विश्व योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ आगमन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। रमाबाई मैदान में आठ बेड का चिकित्सा शिविर बनाया गया है। मंच के पीछे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश दो एम्बुलेंस मौजूद रहेगी। जिससे किसी को कोई भी परेशानी होने पर तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जा सके। यह जानकारी शनिवार को एसपीजी के साथ हुई एडवासं सिक्योरिटी लाइजनर्स बैठक में दी गई। योग दिवस पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रमाबाई मैदान में आठ बेड का अस्थायी चिकित्सा शिविर बनाया गया है। जहां चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ,जरूरी दवाएं व उपकरण से लैश रहेगा। साथ ही मैदान के हर गेट पर दो एम्बुलेंस व स्ट्रेचर उपलब्ध रहेगा । जिससे किसी को कोई भी परेशानी होने पर जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराया जा सके। वहीं अन्य 11 योगा स्थल पार्कों में भी एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। जिससे किसी को भी स्वास्थ्य संम्बंधी कोई परेशानी होने पर समय पर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा सके। प्रधानमंत्री के लिए दो एम्बुलेंस रिजर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश दो एम्बुलेंस रिजर्व की गई है। जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके। एक एम्बुलेंस अमौसी एयरपोर्ट पर दूसरी एम्बुलेंस सीडीआरआई जानकीपुरम पर मौजूद रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें