ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबीकेटी में 'योग' का बढ़ा आकर्षण

बीकेटी में 'योग' का बढ़ा आकर्षण

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता शहर को सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिये योग के जरिये कई संस्थाओं ने पहल की है। इस बार योग दिवस के बाद युवाओं में योग के प्रति क्रेज काफी बढ़ा है। इस कड़ी में ही रामेश्वरी जगदीश...

बीकेटी में 'योग' का बढ़ा आकर्षण
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 18 Jul 2017 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता शहर को सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिये योग के जरिये कई संस्थाओं ने पहल की है। इस बार योग दिवस के बाद युवाओं में योग के प्रति क्रेज काफी बढ़ा है। इस कड़ी में ही रामेश्वरी जगदीश योगक्षेम ट्रस्ट ने लखनऊ के कई इलाकों में योग शिविर लगाये। बक्शी का तालाब के मिलन लॉन में एक विशेष आयोजन किया गया। इसमें दो साल से योग सीख रहे लोगों को सम्मानित किया गया। संस्था ने अपने अभियान की दूसरी सालगिरह इस मौके पर बड़ी धूम-धाम से मनाई। इस आयोजन में योग साधकों को सम्मानित भी किया गया। सम्मान देने वालों में स्कूली बच्चे भी शामिल रहे। जो पढ़ाई के साथ योग का प्रशिक्षण भी ले रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष नागेन्द्र चौहान ने बताया कि सुबह पांच से सात बजे तक संयुक्त योग अभ्यास किया गया। जिसमें महिलाओं के साथ पुरष योग साधक भी शामिल रहे। बड़ी संख्या में बच्चे भी इसमें शामिल हुये। पुराने योग साधकों में संजय सिंह परमार, विदेश पाल यादव, सहजाद अहमद, सुनील चौरसिया, दीपक सिंह सोनी, उत्कर्ष को सम्मानित किया गया। बच्चे भी योग में माहिर कक्षा पांच में पढ़ने वाली काव्यांजलि सिंह भी योग की माहिर बन चुकी हैं। पूनम सिंह, गीतांजलि सिंह, डॉली के आसन देखकर सब आश्चर्यचकित हो गये। यह बच्चे स्कूल भी जाते हैं और सुबह योग की कक्षाओं में भी निरंतर पहुंचते हैं। संस्था के दो साल पूरे होने पर सबको बधाई दी गई। युवाओं के लिये योग का क्रेज बक्शी का तालाब में संस्था की ओर से शुरू किया गया योग का अभियान धीरे-धीरे आसपास के गांव में भी फैल गया है। वहां रहने वाले युवाओं में इसके प्रति आकर्षण काफी बढा हुआ है। योग करने वालों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की रहती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें