ट्रेंडिंग न्यूज़

राइटर्स हब

नए लेखकों के लिए 'राइट टु राइट'

राइटर्स हब
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 03 Nov 2018 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

नए लेखकों के लिए 'राइट टु राइट'

लखनऊ। दि राइटर्स हब लखनऊ की ओर से शनिवार शाम अमीनाबाद स्थित सेंट्रल दि लाउंज में 'राइट टू राइट' कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य उभरते लेखकों को मंच देना और मुख्यधारा से से रूबरू कराना है, ताकि वे अपनी लेखनी को सिर्फ शौक तक सीमित न रखकर, कुछ उद्देश्यपूर्ण रच सकें। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पूर्व कंटेंट राइटर टीवीएफ पवन मिश्रा और एक रेडियो कॉपी राइटर अभिलेख द्विवेदी यहां मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शाश्वत शुक्ला कर रहे थे। लखनऊ के अलावा दिल्ली, रीवा और कानपुर से आए लगभग 15 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही यहां एंकर प्रतीक भारद्वाज, तृप्ति और ताशी ने भी विशेष प्रस्तुतियां दीं। राइटर्स हब के संस्थापक अनन्य शर्मा और सह-संस्थापक नितेश मिश्रा का कहना है कि इस कार्यक्रम की शुरुआत ही इसीलिए की गई थी कि नए लेखकों को आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें और उन्हें खुद को साबित करने के लिए दिल्ली-मुम्बई का रुख न करना पड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें