ट्रेंडिंग न्यूज़

राइटर्स हब

writers hub

राइटर्स हब
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 29 Jul 2018 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

ओपेन माइक पर खुलकर बोला युवा मन

लखनऊ। द राइटर्स हब की ओर से रविवार को आलमबाग स्थित एक कैफे में इसका चौथा सेशन आयोजित किया गया, जहां युवाओं और बच्चों को अपने मन की बात कहने के लिए मंच दिया गया। मंच मिला तो युवाओं ने यहां कविताएं सुनाईं, शेर कहे, कुछ अनुभव साझा हुए और कुछ नायाब आइडिया भी। आदर्श यादव ने यहां 'बड़ों का आदर और छोटे की बड़ाई नहीं करता है, सबसे बड़ी बात कि ये लड़का पढ़ाई नहीं करता है...' सुनाकर भटक रही युवा पीढ़ी पर तंज कसा। इसके बाद पूर्णिमा सिंह ने अपनी कवित 'गलतियां' सुनाई। सुमित सिंह ने 'फौजी' कविता सुनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रखर मिश्रा ने अपनी कविता में समाज की वर्तमान स्थितियों को उजागर किया। राइटर्स हब के अनन्य शर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य ऐसे युवाओं को मंच देना है जो अच्छा लिख-पढ़ रहे हैं लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें