ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशकुन्तला विवि में आज कार्यशाला

शकुन्तला विवि में आज कार्यशाला

लखनऊ। निज संवाददाताडॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दिव्यांगजनों के सरकारी योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम विवि के अटल प्रेक्षागृह में सुबह...

शकुन्तला विवि में आज कार्यशाला
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 06 Jul 2017 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाताडॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दिव्यांगजनों के सरकारी योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम विवि के अटल प्रेक्षागृह में सुबह 10 बजे शुरू होगा। इसका आयोजन नेशनल ट्रस्ट, केन्दीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. निशीथ राय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव व कर्यपालक अधिकारी मुकेश जैन, सहायक विधिक सलाहकार (भारत सरकार के प्रतिनिधि) यू.के. शुक्ला,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रमुख सचिव, महेश कुमार गुप्ता, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निदेशक अनूप यादव सहित स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भ्रान्ति रोग (ऑटिज़म), प्रमस्तिष्क पक्षाघात (सेरिब्रल पॉल्सी), मानसिक मन्दिता (मेंटल रिटार्डेशन) एवं बहुविकलांगता (मल्टीपल डिसएलिटी) से ग्रसित दिव्यांगों के लिए नेशनल ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। जिससे कि इनका लाभ दिव्यांगों को बेहतर तरीके से मिल सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें