ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमहिला हॉकी : भारत ने फ्रांस को 2-0 से हराया, 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे

महिला हॉकी : भारत ने फ्रांस को 2-0 से हराया, 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे

एक बेहद रोमांचक मैच में भारत-ए ने फ्रांस-ए को 2-0 गोल से हराकर महिला हॉकी टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। चार मैचों की इस सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा। मो. शाहिद स्टेडियम में हुए...

1/ 2
2/ 2
प्रमुख संवाददाता ,लखनऊ।Tue, 12 Feb 2019 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

एक बेहद रोमांचक मैच में भारत-ए ने फ्रांस-ए को 2-0 गोल से हराकर महिला हॉकी टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। चार मैचों की इस सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा।
मो. शाहिद स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया।

पहले दो क्वार्टर तक तो मुकाबला गोलरहित रहा। दोनों ही टीमों ने गोल करने के कई मौके गंवाए थे। पर तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारतीय टीम ने एक शानदार अटैक बाएं छोर से किया। इसमें सेंटर फारवर्ड मुमताज खान ने शानदार गोल कर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी। खेल के आखिरी मिनट में भारतीय टीम ने दाएं छोर से एक हमला फ्रांस पर किया। इसमें शानदार प्लेसिंग और सही पोजीशनिंग के जरिए भारत ने शानदार गोल कर 2-0 की बढ़त बना ली। यह गोल शर्मिला देवी ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें