महिला बैंक कर्मी पर पति ने तेजाब फेंकने की दी धमकी
Lucknow News - लखनऊ में एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत महिला कर्मी को उसके पूर्व पति ने तेजाब फेंकने की धमकी दी। महिला ने पति के खिलाफ कई बार शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने अपमानजनक बातें की और उसे धमकाया। अंततः...

लखनऊ, संवाददाता। प्राइवेट बैंक में तैनात महिला कर्मी पर पति ने तेजाब फेंकने की धमकी दी। आरोपित ने बैंक अधिकारी को कॉल कर पत्नी के लिए अपमानजनक बातें कहीं। पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
आलमबाग निवासी महिला की शादी वर्ष 2015 में हुई थी। पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। 13 अक्तूबर 2023 को तलाक हो गया। इसके बाद से आरोपित पति ने महिला को धमकाना शुरू कर दिया। कई बार पीछा कर गालीगलौज की। मना करने पर बैंक अधिकारी को कॉल कर पत्नी के लिए अपमानजनक बाते कहीं। जिसकी शिकायत पीड़िता ने वूमन पॉवर लाइन में करने के साथ थाने में की थी।
शिकायत वापस लो, नहीं तो चेहरा जला दूंगा
आरोपित ने महिला बैंक कर्मी पर शिकायत वापस लेने का दबाव डाला। बात नहीं मानने पर तेजाब फेंक कर चेहरा जलाने की धमकी दी। पति की धमकियों से सहमी महिला ने कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।