चचेरी बहन के नाम लोन लेकर रिकवरी एजेंट को दिया नंबर, भेजे अश्लील वीडियो
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर में एक महिला ने चचेरे भाई पर बिना उसकी अनुमति के

लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर में एक महिला ने चचेरे भाई पर बिना उसकी अनुमति के लोन एप से कर्ज लेने का आरोप लगाया है। आरोप है कि भाई ने ऐप में उसका नंबर अपलोड कर दिया। जिसके चलते रिकवरी एजेंट उसको अश्लील फोटो व वीडियो भेज रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मड़ियांव इलाके की पीड़िता के मुताबिक चचेरे भाई सचिन ने मोबाइल ऐप से लोन लिया। बिना उसकी जानकारी के लोन रिकवरी के लिए उनका मोबाइल नंबर डाल दिया है। आरोपी ने कई ऐप से उसके नाम पर लोन लिया है। उसने रिकवरी एजेंट को नंबर दे दिया।
जिससे वह अश्लील चैट व वीडियो भेजकर परेशान कर रहा है। पीड़िता ने यह बात सचिन शर्मा, उसके भाई व पिता को बतायी तो उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। आरोपी कृष्णानगर इलाके में रहते हैं। इसलिए पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में शिकायत की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली है। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




