ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशराब बिक्री वाली खबर का जोड़

शराब बिक्री वाली खबर का जोड़

-सोमवार को लाकडाउन में ढील मिलने के बाद शराब, बीयर की दुकानों से हुई बिक्री से राज्य सरकार को करीब 70 से 100 करोड़ रूपये के बीच राजस्व मिलने की उम्मीद है। आबकारी विभाग के अफसरों के अनुसार सामान्य...

शराब बिक्री वाली खबर का जोड़
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 04 May 2020 08:41 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयलाकडाउन में ढील मिलने के बाद शराब, बीयर की दुकानों से हुई बिक्री से राज्य सरकार को करीब 70 से 100 करोड़ रुपये के बीच राजस्व मिलने की उम्मीद है। आबकारी विभाग के अफसरों के अनुसार सामान्य स्थितियों में विभाग को एक महीने का राजस्व 2100 से 2200 करोड़ रुपये के बीच मिलता है। इस लिहाज से सामान्य दिनों में एक दिन का कुल आबकारी राजस्व करीब 70 करोड़ आता है।चूंकि लाकडाउन में ढील मिलने के बाद सोमवार को पहले दिन कुछ ज्यादा बिक्री हुई है इसलिए यह राजस्व 70 से 100 करोड़ के बीच हो सकता है। अफसरों का यह भी कहना है कि फुटकर दुकानों पर चूंकि स्टाक सीमित था और मांग बहुत ज्यादा थी इसलिए शाम होने से पहले ही स्टाक खत्म हो गया। सबसे ज्यादा अंग्रेजी शराब ही बिकी। विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार सामन्य दिनों में प्रदेश में एक दिन में करीब 13 लाख लीटर देसी शराब, 6.5 लाख बोतल अंग्रेजी शराब और 12 से 13 लाख के बीच बीयर के केन की बिक्री होती थी। मगर सोमवार को देसी शराब और बीयर की बिक्री अपेक्षाकृत कम हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें