ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजंगली चीतल को आवारा कुत्तों ने नोंचकर मार डाला 

जंगली चीतल को आवारा कुत्तों ने नोंचकर मार डाला 

कतर्नियाघाट वन जीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज के वन  परवानीगौढ़ी गांव में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर रात निकले जंगली चीतल (कांकड़) को गांव के कुत्तों ने नोंचकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान...

जंगली चीतल को आवारा कुत्तों ने नोंचकर मार डाला 
हिन्दुस्तान संवाद,बहराइच।Sat, 21 Apr 2018 02:34 PM
ऐप पर पढ़ें

कतर्नियाघाट वन जीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज के वन  परवानीगौढ़ी गांव में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर रात निकले जंगली चीतल (कांकड़) को गांव के कुत्तों ने नोंचकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कुत्तों के हमले से घायल हुए चीतल का चलना दुश्वार हो गया।  वह वहीं पावर हाउस के पास घायल होकर गिर गया। ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह इसकी सूचना मोतीपुर वन रेंज कार्यालय को दी।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जख्मी चीतल को रेंज कार्यालय लाकर इलाज शुरू करवाया।
मोतीपुर के रेंजर खुर्शीद आलम ने बताया कि मिहींपुरवा पावर हाउस के समीप हाईवे पर जंगली चीतल पर कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया था, जिसे रेंज कार्यालय लाया गया है। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें