ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊस्कूलों में होंगी व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास, माध्यमिक के सभी स्कूलों में 20 अप्रैल से शुरू होगी पढ़ाई

स्कूलों में होंगी व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास, माध्यमिक के सभी स्कूलों में 20 अप्रैल से शुरू होगी पढ़ाई

विशेष संवाददाता यूपी बोर्ड स्कूलों में व्हाटसएप वर्चुअल क्लास के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी।...

स्कूलों में होंगी व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास, माध्यमिक के सभी स्कूलों में 20 अप्रैल से शुरू होगी पढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 14 Apr 2020 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालययूपी बोर्ड स्कूलों में व्हाटसएप वर्चुअल क्लास के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके लिए दीक्षा पोर्टल व माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध कंटेंट व वीडियो को पहले डाउनलोड करना होगा। पढ़ाई के तरीके व अन्य निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई 20 अप्रैल से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।अपर शिक्षा निदेशक मंजू शर्मा को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके लिए सबसे पहले डीआईओएस के साथ सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इसमें सब तय करेंगे कि लॉकडाउन के दौरान कितना पाठ्यक्रम पूरा करना है। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध ई-बुक व दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध विषयवार वीडियो डाउनलोड कर व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षकों को उपलब्ध कराना होगा। हर स्कूल को समयसारिणी बनानी होगी और सुबह 8 से 2 बजे तक डेढ़ से दो घण्टे के पीरियड में विषयवार पढ़ाई करवानी होगी।सभी विषय शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों के साथ अलग व्हाट्सग्रुप बनाना होगा। समय सारिणी सभी विद्यार्थियों को भेज दी जाएगी ताकि वे उस समय पर ऑनलाइन रहें। सभी शिक्षक पाठ्य योजना बनाएंगे और उसी के मुताबिक ई-कंटेंट या वीडियो एक दिन पहले ही विद्यार्थियों को भेजेंगे और समय सारिणी के मुताबिक अपने विषय से संबंधित सवालों का समाधान करेंगे। इस दौरान वे विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी देंगे। इसी समय वे विद्यार्थियों को गृह कार्य भी देंगे और फोटो के माध्यम से उसे वापस भी मंगवाएंगे। इस दौरान छोटे-छोटे टेस्ट भी लिए जा सकते हैं। मॉनिटरिंग के लिए कुछ ग्रुप में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक व डीआईओएस भी रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें