Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWeekly Special Train from Dauraai to Badhni Begins November 23rd
दौराई-बढ़नी साप्ताहिक ट्रेन का 22 दिसम्बर तक विस्तार
Lucknow News - दौराई-बढ़नी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक दौरा से प्रत्येक शनिवार को चलेगी। यह गाड़ी 15:00 बजे दौरा से चलकर अगले दिन विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी। बढ़नी से यह प्रत्येक रविवार को 19:15 बजे...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 20 Nov 2024 07:49 PM
दौराई-बढ़नी साप्ताहिक विशेष गाड़ी अब दौराई से 23 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक प्रत्येक शनिवार को तथा बढ़नी से 24 नवम्बर से 22 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। 09657 दौराई से 15:00 बजे चल कर दूसरे दिन ऐशबाग से 08:18 बजे, बादशाहनगर से 08:41 बजे, गोमतीनगर से 08:49 बजे रवाना होगी। 09658 बढ़नी से प्रत्येक रविवार को 19:15 बजे चल कर गोमतीनगर से 00:50 बजे, बादशाहनगर से 01:00 बजे, ऐशबाग से 02:15 बजे रवाना होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।