पानी टैंकर ने साइकिल सवार छात्र को रौंदा, मौत
गोसाईंगंज में रविवार सुबह तेज रफ्तार पानी भरे टैंकर ने साइकिल सवार दिव्यांश (12) को रौंद दिया। भीड़ जुटती देखकर चालक टैंकर छोड़कर भाग निकला। तहरीर...

गोसाईंगंज में रविवार सुबह तेज रफ्तार पानी भरे टैंकर ने साइकिल सवार दिव्यांश (12) को रौंद दिया। भीड़ जुटती देखकर चालक टैंकर छोड़कर भाग निकला। तहरीर पर गोसाईंगंज पुलिस ने चालक पर केस दर्ज कर तलाश में जुटी है।
गोसाईंगंज के सीफतनगर निवासी मनोज के मुताबिक बड़ा बेटा दिव्यांश गांव के प्राथिमक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था। रविवार सुबह दिव्यांश साइकिल लेकर निकला था। वह घर से कुछ दूर आगे पहुंचा था, तभी तेज रफ्तार में पानी टैंकर लेकर आ रहे गांव के ही नीरज ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर से दिव्यांश अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। फिर भी चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका, भागने के चक्कर में रफ्तार बढ़ाकर दिव्यांश को रौंदते हुए गुजर गया। लोगों को जुटता देखकर आरोपित चालक ट्रैक्टर-टैंकर छोड़कर भाग निकला। आसपास के लोगों की मदद से परिवार वाले उसे गोसाईंगंज सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। दिव्यांश के परिवार में मां रीता और छोटा भाई दिवाकर है। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज के मुताबिक मनोज की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपित चालक नीरज की तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर-टैंकर कब्जे में ले लिया गया है।
कार्रवाई की होती तो न जाती जान
ग्रामीणों ने आक्रोश जताया कि अवैध रूप से पानी ले जाने वाले टैंकर बेहद तेज रफ्तार में चलते हैं। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। समय रहते पुलिस ने सख्त कदम उठाया होता तो इस तरह दिव्यांश की जान न जाती।
