ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयूपी के 60 शहरों के सभी घरों में पानी व सीवर का कनेक्शन

यूपी के 60 शहरों के सभी घरों में पानी व सीवर का कनेक्शन

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय

यूपी के 60 शहरों के सभी घरों में पानी व सीवर का कनेक्शन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 28 Apr 2018 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

- 10 लाख घरों में पानी व 8 लाख सीवर का कनेक्शन देने का प्रस्ताव मंजूरप्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालयराज्य सरकार ने प्रदेश के 60 शहरों में 10 लाख घरों में पानी और 8 लाख घरों में सीवर का कनेक्शन देने के लिए 2142 करोड़ रुपये दिए गए हैं। नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि घरों में कनेक्शन देने का अभियान तेजी से चलाया जाए।प्रदेश के 60 शहरों में अटल नवीकरण और शहरी रूपांतरण मिशन (अमृत) योजना के तहत काम कराया जा रहा है। अमृत में पहले चरण में घरों में पानी व सीवर का कनेक्शन देने के साथ पार्कों का सौंदर्यीकरण कराया जाना है। शहरी क्षेत्रों में अभी भी लाखों की संख्या में ऐसे घर व प्रतिष्ठान हैं जहां पानी व सीवर का कनेक्शन नहीं है। इसके चलते सीवर या तो नालियों में बहाया जा रहा है या फिर टैंक बनाकर उसमें गिराया जा रहा है। पानी के लिए लोगों ने वैकल्पिक व्यवस्था कर रखा है। इसीलिए अमृत योजना में अभियान चलाकर पानी व सीवर का कनेक्शन दिया जा रहा है।नगर विकास विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अमृत योजना में पानी व सीवर का कनेक्शन अभियान चलाकर दिया जाए। प्रदेश के 60 शहरों में पहले चरण में 9.84 लाख घरों में पानी का कनेक्शन देने के लिए 442 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मंजूरी किया गया है। इसी तरह 8 लाख घरों में सीवर का कनेक्शन देने के लिए 1700 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें