अष्टमी पर कन्या पूजन कर पांव पखारे
लखनऊ। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर मानस विहार पूर्वांचनल नगर पार्क में कन्या पूजन...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 22 Oct 2023 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें
लखनऊ। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर मानस विहार पूर्वांचनल नगर पार्क में कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने विधि विधान से कन्या पूजन कर मातृशक्ति की आराधना की। मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक 11 कन्याओं के पांव पखारे, चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी, भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर आशीर्वाद लिया। पूजन के बाद 500 से अधिक बच्चों को भोजन प्रसाद वितरित किया। इस दौरान मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, कार्यक्रम संयोजक आशीष मिश्रा गुड्डू, राकेश सिंह, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सीता नेगी, पार्षद ऋचा मिश्रा, भूपेंद्र शर्मा, आदर्श मिश्रा आदि मौजूद थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
