ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊवक्फ मस्जिद इल्मास मियां की जमीन पर अवैध कब्जा

वक्फ मस्जिद इल्मास मियां की जमीन पर अवैध कब्जा

उलमा ने की जिला प्रशासन से शिकायत

वक्फ मस्जिद इल्मास मियां की जमीन पर अवैध कब्जा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 21 Jan 2019 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

माली खां सराय में मस्जिद की करोड़ रुपए की जमीन उलमा ने की जिला प्रशासन से शिकायतकब्जा नहीं रोका गया तो होगा प्रदर्शनलखनऊ। कार्यालय संवाददाताप्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण रुक नहीं रहा है। चौक के माली खां सराय स्थित मस्जिद व इमामबाड़ा इल्मास मियां की करोड़ रुपए की जमीन पर इलाके दबंगों ने बाउंड्री वॉल उठाकर कब्जा शुरू कर दिया है। वक्फ के मुतवल्ली मुमताज बहादुर खान की शिकायत पर वक्फ बोर्ड और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए काम रुकवाने का आदेश दिया लेकिन इसके बाद भी निर्माण कार्य जारी है। वहीं, कई संगठनों ने चेतावनी दी है कि अवैध कब्जा नहीं हटा तो प्रदर्शन किया जाएगा। चौक के माली खां सराय स्थित वक्फ संख्या 1772 वक्फ मियां इल्मास अली खां की इमामबाड़ा, मस्जिद के अलावा काफी जमीन है। मुतवल्ली के अनुसार वक्फ की जमीन पर बीते दिनों इलाके के कुछ दबंग लोगों ने बाउंड्री निर्माण शुरू कर दिया। मुतवल्ली मुमताज बहादुर ने इसकी शिकायत शिया वक्फ बोर्ड और सहायक सर्वे वक्फ आयुक्त/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से की। शिकायत मिलने के बाद सहायक सर्वे वक्फ आयुक्त व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु कुमार द्विवेदी ने 11 जनवरी को मौके की जांच कर शिकायत को सही पाया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से राजीव सक्सेना को नोटिस देकर निर्माण कार्य तत्काल रुकवाने और 21 जनवरी को कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। नोटिस जारी होने के बाद भी निर्माण कार्य जारी रहा। मामले की जानकारी होने वाले सोमवार को आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। मौलाना ने कहा कि वक्फ इल्मास की सम्पत्ति पर कब्जा किया जा रहा है, जिसे हटवाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। मौलाना ने वक्फ की प्रबंधन कमेटी से भेंट कर मामले की पूरी जानकारी ली। अवैध कब्जा नहीं होने देंगेवक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि मामला बोर्ड के संज्ञान में है। बोर्ड की ओर से जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। बोर्ड वक्फ सम्पत्ति पर किसी तरह का अवैध कब्जा नहीं होने देगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें