ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएक फीसदी ईवीएम व दो फीसदी वीवी पैट ने दिया धोखा

एक फीसदी ईवीएम व दो फीसदी वीवी पैट ने दिया धोखा

इस भीषण गर्मी में ईवीएम ही नहीं वीवी पैट ने भी दगा दे दिया। दोनों सीटों पर मतदान समाप्त होते -होते करीब एक फीसदी ईवीएम (बैलेट यूनिट या कंट्रोल यूनिट) खराब हुई। जबकि इसके दो गुनी वीवी पैट भी धोखा दे...

एक फीसदी ईवीएम व दो फीसदी वीवी पैट ने दिया धोखा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 06 May 2019 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

इस भीषण गर्मी में ईवीएम ही नहीं वीवी पैट ने भी दगा दे दिया। दोनों सीटों पर मतदान समाप्त होते -होते करीब एक फीसदी ईवीएम (बैलेट यूनिट या कंट्रोल यूनिट) खराब हुई। जबकि इसके दो गुनी वीवी पैट भी धोखा दे गईं। वहीं तमाम ईवीएम और वीवी पैट ऐसी भी रही कि जिन्हें पांच मिनट के भीतर दुरुस्त भी कर लिया गया।

सुबह मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल के दौरान करीब डेढ़ दर्जन ईवीएम (बीयू व सीयू)और 20 वीवी पैट ठप पड़ गई। जिन्हें बदल दिया गया। इसके बाद मतदान शुरू हुआ और खबरे आनी शुरू हो गई। बीकेटी में ईवीएम बंद हुई। सरोजनीनगर में वीवी पैट काम नहीं कर रही। मलिहाबाद में कंट्रोल यूनिट बंद हो गई। करीब साढ़े तीन बजे शाम तक यह सिलसिला चला। प्रशासन के मुताबिक शाम तक करीब 17 बैलेट यूनिट खराब हुई। वहीं 17 कंट्रोल यूनिट भी खराब हुई। जबकि 71 वीवी पैट बदलनी पड़ी। सबसे अधिक वीवी पैट सरोजनीनगर (12) व लखनऊ पश्चिम विधान सभा (11) में खराब हुई। सबसे अधिक मलिहाबाद में पांच स्थान पर ईवीएम का पूरा सेट (बीयू व सीयू)बदलना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें