ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ30 जुलाई को युवाओं के लिए वोटर बनने का अंतिम मौका

30 जुलाई को युवाओं के लिए वोटर बनने का अंतिम मौका

इस माह के अंतिम रविवार (30 जुलाई) को 18 से 21 वर्ष के युवाओं के पास वोटर लिस्ट में शामिल होने का अंतिम मौका है। युवा अपने नजदीक के मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाता बनने के लिए फार्म नम्बर छह भर कर जमा...

30 जुलाई को युवाओं के लिए वोटर बनने का अंतिम मौका
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 28 Jul 2017 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

इस माह के अंतिम रविवार (30 जुलाई) को 18 से 21 वर्ष के युवाओं के पास वोटर लिस्ट में शामिल होने का अंतिम मौका है। युवा अपने नजदीक के मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाता बनने के लिए फार्म नम्बर छह भर कर जमा कर सकते हैं। युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए एक जुलाई से शुरू हुआ विशेष अभियान 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि 30 जुलाई को नौ विधानसभाओं के सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विशेष कैम्प आयोजित होंगे। एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पुरा करने वाले युवक -युवतियां भी इस अभियान के दौरान वोटर बन सकते हैं। मतदान केन्द्रों पर आयोजित कैम्प में बीएलओ मौजूद रहेंगे। यहां पर लोग मतदाता बनने के लिए फार्म भर कर जमा कर सकते हैं। फार्म जमा करने के बाद बीएलओ से पावती रसीद जरुर प्राप्त करें। इस विशेष अभियान के दिन मतदाता सूची के काम से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त रहेगी। ये फार्म जरुर भरें पहली बार मतदाता बनने या एक विधानसभा से किसी दूसरी विधानसभा क्षेत्र में स्थानान्तरण के कारण वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए - फार्म 6 मृत्यु, स्थान परिवर्तन, नाम हटाने, किसी अन्य व्यक्ति का नाम हटाने के लिए - फार्म 7 वोटर लिस्ट में दर्ज जानकारियों को ठीक कराने के लिए - फार्म 8 उसी विधानसभा में निवास स्थान में बदलाव होने पर - फार्म 8ए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें