ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयूपी में नए वोटर से ज्यादा हैं बुजुर्ग मतदाता

यूपी में नए वोटर से ज्यादा हैं बुजुर्ग मतदाता

उत्तर प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में 80 साल से ऊपर की उम्र के कुल 27 लाख 02 हजार 357 वोटर दर्ज हैं। जाहिर है इन वरिष्ठ नागरिकों के मतदान को लेकर अपने खास तजुर्बे हैं और इन तजुर्बों...

यूपी में नए वोटर से ज्यादा हैं बुजुर्ग मतदाता
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 17 Mar 2019 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में 80 साल से ऊपर की उम्र के कुल 27 लाख दो हजार 357 वोटर दर्ज हैं। जबकि 18 से 19 साल के आयु वर्ग के युवा वोटरों की संख्या कुल 21 लाख 10 हजार 634 है। जाहिर है इन वरिष्ठ नागरिकों के मतदान को लेकर अपने खास तजुर्बे हैं और इन तजुर्बों के आधार पर ही वे इस बार भी मतदान करेंगे। चुनाव आयोग ने इन वरिष्ठ नागरिकों को मतदान में सुविधा देने के लिए हर मतदान केन्द्र पर खास इंतजाम किये हैं। कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं भी इन वरिष्ठ नागरिकों की मतदान में सहायता करने के लिए तैयार रहेंगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने राज्य में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के हर चरण में इन वरिष्ठ व युवा वोटरों की संख्या का ब्यौरा इस प्रकार दिया है-

चरण 80 साल से ऊपर के वोटर 18 से 19 साल के युवा वोटर

पहला 2,71,565 2,73,032

दूसरा 2,50,470 2,61,221

तीसरा 2,99,871 2,98,619

चौथा 4,54,508 3,56,005

पांचवां 4,84,757 3,39,064

छठा 5,63,671 3,63,220

सातवां 3,77,515 2,19,473 -------------------------------------------------------------------------

कुल योग- 27,02,357 21,10,634-------------------------------------------------------------------------

चुनाव में निगरानी हुई तेज, अब तक 4.10 करोड़ हुए जब्त

विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय

केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर निगरानी और तेज कर दी गयी है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि आचार संहिता के अनुपालन के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक आयकर, पुलिस और नारकोटिक्स विभागों की टीमों ने कुल 4 करोड़ 10 लाख 59 हजार 168 रुपये जब्त किये हैं।

इसी क्रम में अब तक कुल 17,34,329 वाल राइटिंग्स, पोस्टर्स व बैनर आदि सार्वजनिक स्थलों से हटाये गये या फिर ढक दिये गये। इसी तरह 10.69 करोड़ रुपये कीमत की कुल 3,16,947 लीटर शराब भी जब्त की गयी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने की मुहिम के तहत 1,80,787 लाइसेंसी शस्त्र जमा करवाए गये हैं, जबकि 183 लोगों के लाइसेंस निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 6,70,790 लोगों को पाबंद किया गया है। 6,384 लोगों पर गैर जमानती वारंट तामील किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 2619 किलो विस्फोटक सामग्री भी बरामद की जा चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें