ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमतदान से पहले मतदाताओं को प्रत्याशी व पार्टी के बाबत जानकारी अवश्यक होनी चाहिए-मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मतदान से पहले मतदाताओं को प्रत्याशी व पार्टी के बाबत जानकारी अवश्यक होनी चाहिए-मुख्य निर्वाचन अधिकारी

विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा है कि मतदाताओं को मतदान से पहले प्रत्याशी और पार्टी के संबंध में जानकारी अवश्य होनी चाहिए जिससे कि वह सही...

मतदान से पहले मतदाताओं को प्रत्याशी व पार्टी के बाबत जानकारी अवश्यक होनी चाहिए-मुख्य निर्वाचन अधिकारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 24 Oct 2017 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा है कि मतदाताओं को मतदान से पहले प्रत्याशी और पार्टी के संबंध में जानकारी अवश्य होनी चाहिए जिससे कि वह सही प्रत्याशी को ही वोटिंग करें।श्री लू ने कहा कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता को बढ़ाने और सही वोट डालने के लिए नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को सम्मानित व उत्साहित करके चुनाव में वोटिंग करने का सुखद अनुभव कराया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह बातें मंगलवार को लखनऊ के जनपथ स्थित सचिवालय के सभागार में केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कान्टिन्यू इलेक्टोरल एण्ड डेमोक्रेसी एजूकेशन योजना के तहत मतदाता साक्षरता के लिए गठित कमेटी की अध्यक्षता करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आयोग का निर्देश है कि मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने वाले जागरूकता अभियान को लगातार चलाया जाए ताकि आगामी चुनावों में वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोत्तरी कराई जा सके। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक, साक्षर किया जाए ताकि वे छोटे-छोटे लाभ या किसी लालच में पड़कर अपना वोट न दे बल्कि वो अपने बेहतर भविष्य को ध्यान में रखकर अच्छे व योग्य प्रत्यासियों को ही वोटिंग करें। श्री लू ने कहा कि मतदाताओं को धार्मिक मुद्दों, धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों के बारे में भी सचेत रहने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को धार्मिक भावनाओं, धर्म गुरुओं के बहकावे में न आकर नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखकर मतदान के लिए जागरूक किया जाए। बैठक में उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, एनसीसी, स्काउट, प्रौढ़ शिक्षा, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, सर्व शिक्षा अभियान, एनएसएस, एनजीओएस के सदस्यों ने वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने और मतदाताओं में वोटिंग के प्रति जागरूकता लाने के संबंध में अपने विचारों से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए गए सुझावों पर विचार करने और सभी प्रकार की मदद देने का अश्वासन दिया। बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह और सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनीता सिंह उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें