यातायात माह पर वॉलंटियर्स हुआ सम्मान
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता एक माह तक ट्रैफिक पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर यातायात

लखनऊ, संवाददाता
एक माह तक ट्रैफिक पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर यातायात नियमों के प्रति जगरुक करने वाले वॉलंटियर्स को जेसीपी कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार ने सम्मानित किया। इसके साथ ही ट्रैफिक माह का समापन हुआ।
502 विद्यालयों तक पहुंचे वॉलंटियर्स
यातायात नियमों को पालन होने से दुर्घटना कम हो सकती है। यह संदेश लेकर ट्रैफिक कर्मियों के साथ वॉलंटियर्स एक माह के दौरान करीब 502 विद्यालयों तक पहुंचे। जहां छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया। हेल्मेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात नहीं करने की शपथ दिलाई गई। यातायात माह से पुलिस, ट्रैफिक वॉलंटियर्स जुड़े रहे। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को संदेश दिया गया। साथ ही हजरतगंज मुख्य चौराहे पर यमराज के भेष में वॉलंटियर्स नजर आए। जेसीपी ने बताया कि नियमों का उल्लघंन करने पर 61 हजार चालान किए गए। इसके साथ ही पीएम सिस्टम के जरिए भी ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। रिजर्व पुलिस लाइन में हुए समापन समारोह में डीसीपी हृदयेश कुमार, एसीपी सुजीत दुबे, शिवाजी सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, टीएसआई, सिपाही और बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।