खेल-------लखनऊ को एक और मैच की मेजबानी
Lucknow News - इकाना में कोहली को दो मैच में खेलते देख सकेंगे क्रिकेट प्रेमी बेंगलुरु और

इकाना में कोहली को दो मैच में खेलते देख सकेंगे क्रिकेट प्रेमी बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच 23 को मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा मुकाबला लखनऊ, संवाददाता। आईपीएल के एक और मैच की मेजबानी लखनऊ को मिली है। इकाना स्टेडियम में 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस मैच की मेजबानी से शहर भर में क्रिकेट प्रेमियों की खुशी की लहर है। टेस्ट मैच को अलविदा कहने के बाद विराट कोहली पहली बार यहां पर 23 मई को खेलते नजर आयेंगे। इस मुकाबले के लिए कोहली एंड कंपनी के बुधवार की शाम यहां पहुंचने की संभावना है।
आयोजकों के अनुसार पहले यह मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन वहां पर खराब मौसम को देखते हुए इस अहम मुकाबले को लखनऊ शिफ्ट किया गया। इस मैच के बाद आरसीबी का अगला मुकाबला 27 मई को इकाना स्टेडियम में ही लखनऊ सुपरजायंट्स से होना है। लगातार विराट कोहली टीम के दो मुकाबलों के आयोजन को लेकर क्रिकेट प्रेमियों को उत्साह चरम पर है। दरअसल बेंगलुरु में इस समय बारिश हो रही है। ऐसे में इस मुकाबले के आयोजन की संभावना वहां नहीं दिख रही थी। इसके अलावा लीग मुकाबलों में बेंगलुरु को 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलना है। ऐसे में अब प्रशंसक कोहली को दो मुकाबले खेलते देख सकेंगे। आयोजको के अनुसार एक मेजबानी मिलने से इस बार इकाना को आठ मैच की मेजबानी मिली है। लखनऊ में ठहरी रही हैदराबाद की टीम आईपीएल के आयोजकों के अनुसार बेंगलुरु में मुकाबला न होने की दशा में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लखनऊ में ही रोक दिया गया था। सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला 19 मई को लखनऊ सुपर जांयट्स से हुआ, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले के लिए मंगलवार को टीम बेंगलुरु रवाना होनी थी। विराट कोहली आईपीएल के इस सत्र में लगातार यहां पर दो मैच खेलेंगे। यहां पर उनके समर्थकों की खासी भीड़ हैं। दोनों ही हाईवोल्टेज मुकाबले के आयोजन को इकाना स्टेडियम तैयार है। इन दोनों मुकाबलों का सभी को इंतजार है। उदय सिन्हा सीनियर एमडी इकाना स्पोर्ट्स सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।