जमीन पर कब्जे को लेकर चले लाठी-डंडे
Lucknow News - निगोहां के शिवपुरा में जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, जिसमें एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। एक युवक के...

निगोहां। निगोहां के शिवपुरा में जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी- डंडे चले। मारपीट में एक महिला समेत चार लोग चोटिल हो गए। तहरीर पर निगोहां पुलिस चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। निगोंहा के शिवपुरा निवासी वासुदेव के मुताबिक घर के सामने खाली पड़ी जमीन से होकर बेटा सोनू खेत जा रहा था। इस बीच पड़ोसी महेश ने इस जमीन की तरफ से मना करते हुए गाली देने लगा। सोनू के विरोध जताने पर महेश के परिवार के रामदेव, महादेव व धीरज लाठी- डंडे लेकर आ धमके और पीटने लगे। चीख पुकार पर बीच बचाव के लिए आए भतीजे राजू व बिटाना की भी पिटाई कर भाग निकले। थाना प्रभारी निगोहां के मुताबिक चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
तालाब में मिला मजदूर का शव
निगोहां। निगोहां के मस्तीपुर निवासी मजदूर रमेश चन्द्र का शव गांव के ही तालाब में उतराता मिला। मस्तीपुर गांव निवासी चंद्रपाल ने बताया कि छोटा भाई रमेश चंद्र शराब का लती था। रमेश की आंखों की रोशनी भी कामजोर थी। भाई रमेश रविवार रात 10 बजे नशे की हालात में शौंच के लिए घर से निकला था। देर रात तक वापस नही लौटा। रात में खोजबीन की पर उसका कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह रेलवे लाइन के पास तालाब में रमेश का शव मिलने की सूचना मिली। रमेश के शराब के लत के चलते उसकी पत्नी 15 वर्ष पहले उसे छोड़कर चली गई थी।
मोबाइल हैक कर मांगे रुपए
लखनऊ। आशियाना इलाके में जालसाज ने मोबाइल हैक कर रुपए मांगे। मांग पूरी न करने पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने की धमकी दी। औरगांबाद खालसा निवासी अजहर अली के मुताबिक उनका मोबाइल हैक कर उनसे रुपए की मांग की जा रही है। मांग पूरी न होने पर आपत्तिजनक पोस्ट करने की धमकी दी जा रही है। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।