ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकुत्ता काटने से मासूम की मौत के बाद इलाज में लापरवाही मामले में ग्रामीणों का सीएचसी पर हंगामा

कुत्ता काटने से मासूम की मौत के बाद इलाज में लापरवाही मामले में ग्रामीणों का सीएचसी पर हंगामा

Villagers uproar over CHC

कुत्ता काटने से मासूम की मौत के बाद इलाज में लापरवाही मामले में ग्रामीणों का सीएचसी पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 19 Aug 2019 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

शिकायत के बाद अफसरों ने मामले की जांच शुरू की

निगोहां। हिन्दुस्तान संवाद

कुत्ते के काटने से बेटी की मौत से नाराज परिवारीजनों ने मोहनलालगंज सीएचसी में हंगामा किया। डॉक्टरों के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे की वजह से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मिलिंद वर्धन ने परिजन व ग्रामीणों को शान्त कराया। जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिवारीजन शान्त हुए। अधीक्षक ने कहा कि संजना का इलाज कराने वाले डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को चिन्हित कर पूछताछ की जाएगी। पिता अशोक का कहना है कि इंसाफ न मिलने पर वह सीएमओ से शिकायत करेंगे।

यह था मामला

निगोहां उतरावां मजरे गढ़ी गांव निवासी मजदूर अशोक कुमार ने बताया कि बीती 29 जुलाई को उनकी 3 वर्षीय बेटी संजना घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान गांव के एक आवारा कुत्ते ने बेटी को काट लिया। वह जख्मी हो गई थी। मजदूर अशोक का आरोप है कि शनिवार शाम बच्ची की हालत बिगड़ गई थी। बेटी की जान बचाने के लिए परिवारीजन कई अस्पताल भटके। रविवार को बच्ची की मौत हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें