ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ11 बैठकों में करीब 47 घंटे ही चली यूपी विधानसभा

11 बैठकों में करीब 47 घंटे ही चली यूपी विधानसभा

विधानसभा सत्र के दूसरे चरण में सदन में हंगामें की स्थिति पहले की अपेक्षा थोड़ी कम बनी। पर, पहले चरण में खास बात यह भी रही थी कि सदन एक बार भी स्थगित नहीं हुआ था। इस बार सदस्यों के शोर-शराबे के...

11 बैठकों में करीब  47 घंटे ही चली यूपी विधानसभा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 27 Jul 2017 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा सत्र के दूसरे चरण में सदन में हंगामें की स्थिति पहले की अपेक्षा थोड़ी कम बनी। पर, पहले चरण में खास बात यह भी रही थी कि सदन एक बार भी स्थगित नहीं हुआ था। इस बार सदस्यों के शोर-शराबे के कारण दो दिन कुछ देर के लिए सदन स्थगित करने की नौबत आई और कुल डेढ़ घंटा तीस मिनट ही सदन स्थगित रहा। इस बार विपक्ष के बायकाट के कारण सदन कुछ दिन खासा शांतिपूर्ण रहा। सत्रहवीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज इस साल 15 मई को शुरू हुआ। यह पांच बैठकों के साथ 19 मई को खत्म हुआ। इसी सत्र का अगला चरण 11 जुलाई से शुरू हुआ और 11 बैठकों के साथ गुरुवार को खत्म हुआ। इस दूसरे चरण में सदन कुल समयावधि 48 घंटा 27 मिनट रही जबकि सदन डेढ़ घंटे विपक्षी दलों के हंगामें के कारण स्थगित रहा। इस तरह देखें कि सदन में स्थगन रहित समयावधि करीब 47 घंटे रही। खास बात यह कि वैसे तो सदन को लंबा चलाने की बात सत्ता पक्ष व विपक्ष ने की थी, यहां तक रात तक सदन चलाने की बात आई थी लेकिन केवल एक दिन 18 जुलाई को ही सदन शाम 7.16 बजे तक चला। पहले चरण में सदन की सबसे बड़ी विशेषता रही कि कोई भी सदस्य सदन के वेल में नहीं गया, न ही कोई व्यवधान पैदा हुआ। सदन के स्थगन की समयावधि शून्य रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें