ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबहिष्कार भी और भत्ते के लिए दस्तखत भी

बहिष्कार भी और भत्ते के लिए दस्तखत भी

विधानसभा में विपक्षी सदस्यों की गैर मौजूदगी में भाजपा सदस्य मयंकेश्वर शरण सिंह ने कुछ विपक्षी सदस्यों द्वारा सदन में न आने के बावजूद दस्तखत करने का सवाल उठाया। मयंकेश्वर शरण सिंह ने व्यवस्था का...

बहिष्कार भी और भत्ते के लिए दस्तखत भी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 21 Jul 2017 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा में विपक्षी सदस्यों की गैर मौजूदगी में भाजपा सदस्य मयंकेश्वर शरण सिंह ने कुछ विपक्षी सदस्यों द्वारा सदन में न आने के बावजूद दस्तखत करने का सवाल उठाया। मयंकेश्वर शरण सिंह ने व्यवस्था का सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्षी सदस्य रजिस्टर में दस्तखत करने आते हैं और फिर चले जाते हैं ताकि उन्हें दैनिक भत्ता मिल सके। मैंने देखा है कि विपक्षी सदस्य भत्ते लेने के लिए रजिस्टर पर दस्तखत करने जा रहे हैं। जब वह सदन में नहीं आ रहे हैं तो उन्हें रजिस्टर में भी हस्ताक्षर नहीं करना चाहिए और भत्ते भी नहीं लेने चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह लोग दूसरों पर अंगुली उठाते हैं, नैतिकता का पाठ पढाते हैं। विपक्ष को सोचना चाहिए कि जब बहिष्कार किया है तो यह सब क्यों ? विधानसभा अध्यक्ष हदय नारायण दीक्षित ने कहा कि इस पर उन्होने अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया है। राम गोविंद चौधरी की सफाई नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने जो विधायक लखनऊ से बाहर थे, उन्हें बहिष्कार की जानकारी नहीं थी, वह आए और दस्तखत कर दिए बाद में जब उन्हें विपक्ष के विरोध का पता चला तो उन्होंने अपने दस्तखत काट दिए। सत्ता पक्ष को भत्ते लेने जैसी हल्की बात नहीं करनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें