राज्य मुख्यालय। प्रमुख संवाददाताउ.प्र. राज्य सहकारी बैंक लि. (यूपीसीबी) तथा 50 जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) के बीच अपर सूचनाओं का आदान-प्रदान तेजी से हो सकेगा। गुरुवार को इन 51 बैंकों के बीच आपसी समन्वय के लिए वीडियो कांफ्रेसिंग सुविधा का उद्घाटन राज्य के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि वीडियो कांफ्रेसिंग सुविधा से हो जाने से समय समय पर बैंकों की प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही बैंकों के बेहतर संचालन के लिए विचार विमर्श में सुविधा होगी।इस मौके पर उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग न्याय पंचायतों तक अपनी सेवाएं दे रहा है। किसानों को कृषि कार्य के लिए बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वीडियों कान्फ्रेंसिंग सुविधा से सभी जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्षों, कार्मिकों के साथ बैंकों की प्रगति की समीक्षा में सुविधा हो जाएगी। अधिकारियों से सीधा संवाद किया जा सकेगा। समस्याओं का निस्तारण तेजी से होगा। इस मौके पर उ.प्र. राज्य सहकारी बैंक लि. के सभापति तेजबीर सिंह, उप सभापति जितेंद्र बहादुर सिंह, अपर मुख्य सचिव सहकारिता एमवीएस रामीरेड्डी, विशेष सचिव सहकारिता श्रीमती संदीप कौर, यूपीसीबी के प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। - सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किया वीडियो कांफ्रेसिंग सुविधा का शुभारंभ
अगली स्टोरी