ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊवाहन चालकों को खास रास आया एम परिवहन एप

वाहन चालकों को खास रास आया एम परिवहन एप

Vehicle drivers Like M parivahan app on camp

वाहन चालकों को खास रास आया एम परिवहन एप
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 15 Oct 2019 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन पॉलीटेक्निक चौराहे पर एक कैंप लगाकर वाहन चालकों को डीजी लॉकर और एम परिवहन एप से जुड़ी हुई जानकारियां दी गईं। इसमें एम परिवहन एप वाहन चालकों को खासा रास आया। एम परिवहन एप पर वाहन का नंबर और डीएल नंबर डालते ही संबंधित व्यक्ति की सभी डिटेल मोबाइल पर दिखाई पड़ रही थी। गाड़ी कौन सी है, कहां से रजिस्टर्ड है, कब तक फिटनेस है और कोई चालान हुआ है तो उससे संबंधित जानकारियां भी मिल रही थी। यह खूबियां देख वाहन चालकों को एम परिवहन एप भा गया। मौके पर कई चालकों ने मोबाइल में एम परिवहन एप डाउनलोड भी किया।

परिवहन अधिकारियों ने कैंप में एम परिवहन एप और डीजी लॉकर संबंधित जानकारियां दी। उनहोंने बताया कि कैसे चालक डीजी लॉकर पर अपने वाहन और लाइसेंस संबंधित प्रपत्रों को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्हें इसका इस्तेमाल भी सिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद एआरटीओ प्रवर्तन संजीव गुप्ता के अनुसार अब वाहन चलाते समय चालक एम परिवहन एप पर गाड़ी संबंधित प्रपत्र दिखा सकते हैं। इसके लिए शासन आदेश भी कर चुका है। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन सीएम आवास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली राजधानी में सड़क सुरक्षा का संदेश देगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें