ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊछह पंचायतों का सचिव निलंबित

छह पंचायतों का सचिव निलंबित

सरकारी पैसा का दुरुपयोग किए जाने और मनरेगा के काम में लापरवारी जैसे आरोप में डीडीओ ने छह पंचायतों में सचिव पद पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है। इस मामले की...

छह पंचायतों का सचिव निलंबित
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 17 Jun 2017 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी पैसा का दुरुपयोग किए जाने और मनरेगा के काम में लापरवारी जैसे आरोप में डीडीओ ने छह पंचायतों में सचिव पद पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच के लिए बीडीओ चिनहट को नियुक्त किया गया है। डीडीओ पीके सिंह बताते हैं कि मलिहाबाद ब्लाक की नई बस्ती धनेवा, महमूदनगर, रहमतनगर, अल्लूनगर, खालिसपुर और हमिरापुर में ग्राम विकास अधिकारी पद पर तैनात राजेश से 2015-16 में राज्य वित्त और 13वां वित्त आयोग से मिले पैसा से कराए गए कामों की कार्यपूर्ति, व्यय बाउचर व मास्टर रोल मांगे गए थे। एक वर्ष पहले नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके बावजूद अभी तक सचिव ने कुछ भी प्रस्तुत नहीं किया। इससे सरकारी पैसा के दुरुपयोग की प्रबल संभावना दिख रही है। इसे देखते हुए राजेश श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें चिनहट ब्लाक से सम्बद्ध कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें