Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊVande Bharat Express to Extend from Meerut to Varanasi to Increase Passengers

वाराणसी तक चलेगी मेरठ-लखनऊ वंदे भारत

मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य यात्रियों की संख्या बढ़ाना है। प्रारंभिक प्रतिक्रिया अच्छी रही, लेकिन मेरठ से लखनऊ आने वाले यात्रियों की संख्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 9 Dec 2024 09:42 PM
share Share

मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक चलाया जाएगा। यात्रियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को सर्वे कर फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने को कहा गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गई। शुरुआती दौर में ट्रेन को यात्रियों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला। लखनऊ से मेरठ जाने के लिए यात्री मिल रहे हैं पर मेरठ से लखनऊ आने पर यात्रियों की संख्या कम हो जा रही है। इससे रेलवे को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा रहा है। लिहाजा ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक करने की योजना बनाई गई। इसके तहत फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने का जिम्मा उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अफसरों को दिया गया है। मेरठ से लखनऊ आने वाली गाड़ी संख्या 22490 वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 11 से 15 दिसंबर तक क्रमशः 302, 343, 353, 347, 324 सीटें रिक्त हैं। किराया 1355 रुपये है। एग्जिक्यूटिव क्लास में इन तारीखों में 12, 18, 32, 28, पांच सीट खाली हैं। इस श्रेणी में किराया 2415 रुपये चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें